Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Udaipur
- The Picture Of The Thieves Caught In The CCTV Camera, With The Alertness Of The Watchman And The Villagers, Caught Two Suspicious People And Handed Them Over To The Police.
उदयपुर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिस दुकान में चोरों ने चोरी का �
भटेवर से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे 76 के पास स्थित बाईपास चौराहा से चोरों ने एक इलेक्ट्रिक एंड मशीनरी दुकान में सेंध लगाकर नगदी चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे सहित दुकान के अंदर कीमती सामान को तोड़ दिया। चोरों ने प्रसिद्ध कालाजी बावजी मन्दिर का दान पात्र और सेवा करने वाली मशीन का भी ताला तोड़ दिया। इस दरमियान गांव में चौकीदारी करने वाले कृष्ण शाही नेपाली और ग्रामीणों की सजगता से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया। वहीं एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार गांव में रात को निगरानी करने वाले चौकीदार कृष्ण शाही नेपाली ने बाईपास से वल्लभनगर रोड पर स्थित इलेक्ट्रिक की दुकान पर शटर और ताले टूटे देख कर आस पास घर व दुकानों में सो रहे किशन लोहार, भेरूलाल जणवा, धर्मेंद्र नागदा सहित दुकान मालिक को सूचित किया। इस पर दुकान मालिक नवानिया निवासी अर्जुन सुथार कुछ लोगो के साथ तत्काल दुकान पर पहुंचे। दुकान के अंदर तोड़फोड़, बिखरे सामान, सीसीटीवी कैमरे शटर व ताले टूटे देखकर दुकान मालिक अर्जुन ने ग्रामीणों के साथ कैमरे की रिकॉर्डिंग चैक की तो तीन व्यक्ति चोरी करते हुए दिखाई दिए। चौकीदार कृष्ण शाही नेपाली ने तीन संधिग्ध व्यक्तियों को कालाजी बावजी की तरफ जाते देख ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों और दुकानदार ने सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर के आधार पर चोरों को तलाश की तो हाइवे रोड़ से रेलवे पुलिया की तरफ जाते तीन संदिग्ध व्यक्ति नजर आए। ग्रामीणों ने पास जाकर तीनो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया। मगर एक व्यक्ति मौका देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाकर दोनो संदिग्ध को सुपुर्द कर दिया।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp