Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Bikaner
- Corona Is Not Over Yet, Today It Is Zero, But Four Positives Have Come In A Week, Active Cases Are Still Five, 16 Lakhs Got Vaccinated
बीकानेर36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीकानेर में अब तक 16 लाख 25 हजार का वैक्सीनेशन हो चुका है।
बीकानेर में कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। राज्य के अधिकांश जिलों में लगातार शून्य रोगी सामने आ रहे हैं, यहां तक कि एक्टिव केस भी कोई नहीं है। वहीं बीकानेर में पिछले एक सप्ताह में चार पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। खास बात ये है कि ये पॉजिटिव शहर की कॉलोनी वाले क्षेत्रों से आ रहे हैं। पिछले बीस दिन से बीकानेर में एक्टिव केस चार और पांच पर अटके हुए हैं। एक रिकवरी होती है तो नया रोगी सामने आ जाता है।
शनिवार की रिपोर्ट में हेल्थ डिपार्टमेंट ने पॉजिटिव शून्य बताये हैं जबकि इससे पहले तीस अगस्त, एक, दो व तीन सितम्बर को लगातार एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्र में मिला जबकि शेष दो केस कांता खतूरिया कॉलोनी व मुक्ता प्रसाद कॉलोनी से मिले। इससे पहले बीकानेर के मिल्ट्री एरिया से भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। तीन जवानों के कोरोना संक्रमित होने के कारण बीकानेर का आंकड़ा शून्य तक नहीं पहुंच पाया है।
हर रोज एक हजार जांच
हेल्थ डिपार्टमेंट हर रोज करीब एक हजार RTPCR सेम्पल ले रहा है। इनमें अधिकांश पीबीएम अस्पताल के कोविड आउटडोर में हो रही है जबकि शेष गांवों में हो रही है। शहरी सेटेलाइट अस्पताल और डिस्पेंसरी में कोरोना की जांच बहुत कम हो गई है। सामान्य बुखार में पहले जांच हो जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है।
वैक्सीनेशन डोज 16 लाख के पार
बीकानेर में वैक्सीनेशन डोज भी अब सोलह लाख के पार पहुंच गई है। शुक्रवार को चार हजार 820 डोज लगाई गई थी। इसके साथ कुल डोज सोलह लाख 25 हजार 944 हो गई। इसमें 11 लाख 83 हजार 8 को पहली डोज लग गई है जबकि चार लाख 42 हजार 936 को दोनों डोज लगी है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp