Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
संगरूर39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लोग किसे सीएम चाहते हैं, सवाल पर बोले- बीएम फॉर सीएम
- लोग किसे सीएम चाहते हैं, सवाल पर बोले- बीएम फॉर सीएम
- पंजाब आप प्रधान मान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पार्टी को 2017 की गलती नहीं दोहरानी चाहिए
दो महीने पहले आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में कहा था कि पार्टी का सीएम कैंडिडेट सिख चेहरा होगा। अब चुनाव नजदीक आने पर सीएम चेहरे को लेकर चर्चा जोर पकड़ने लगी है। प्रधान से मिलने आने वाले वर्करों का भी यही सवाल है कि सीएम कैंडिडेट कौन होगा और पार्टी इसका एलान कब करेगी? लंबे समय से चुप भगवंत मान ने शनिवार को कहा, ‘बीएम फॉर सीएम’। यानी सीएम चेहरे के लिए भगवंत मान।
भास्कर के साथ बातचीत में भगवंत मान की पार्टी के प्रति नाराजगी झलकी। कहा, 2014 में पंजाब में सबसे अधिक वोटों से जीत हासिल की पर लोकसभा का लीडर धर्मवीर गांधी को बनाया गया। पंजाब में सबसे ज्यादा रैलियां कर पार्टी को घर-घर तक पहुंचाया पर पार्टी ने प्रधान सुच्चा सिंह छोटेपुर को बना दिया। यही नहीं, 2 महीने पहले पार्टी जॉइन करने वाले गुरप्रीत घुग्गी को पंजाब की कमान सौंपी गई। 2017 में सबसे मुश्किल सीट जलालाबाद से चुनाव लड़कर 300 से ज्यादा रैलियां कीं। पार्टी के हर आदेश को तनदेही से निभाया। मान बोले, इस बार पार्टी को पंजाब की पूरी स्थिति पता कर फैसला जल्द लेना चाहिए। वह पार्टी के प्रति हमेशा वफादार रहे हैं।
कहा- उत्तराखंड में सीएम चेहरा घोषित, पंजाब में ज्यादा देरी ठीक नहीं
Q. मिलने आने वाले लोग क्या सवाल कर रहे हैं?
-यही कहते हैं कि बारात तो तैयार है पर लाड़ा (दूल्हा) कौन है, हमें जल्द बताया जाए।
Q. लोग किसे दूल्हे (सीएम) के रूप में देखना चाहते हैं?
-बीएम फॉर सीएम, यानी भगवंत मान सीएम चाहिए।
Q. पार्टी को यह बात पता है?
-पार्टी को पता करनी चाहिए।
Q. सीएम को लेकर पार्टी ने कभी आपसे कोई राय मांगी है?
– नहीं। कोई राय नहीं मांगी।
Q. आपके समर्थक क्या चाहते हैं, आपने पार्टी को यह बताया है?
-हां, पार्टी को बता चुका हूं।
Q. क्या पार्टी सीएम उम्मीदवार की घोषणा में देरी कर रही है?
-पार्टी को सीएम उम्मीदवार की घोषणा करनी चाहिए। इसके बाद ही पंजाब में मजबूती से काम शुुरू होगा।
Q. क्या 2017 में चेहरा घोषित नहीं करने का नुकसान हुआ था?
-हां, पार्टी भी मानती है। यह गलती दोहरानी नहीं चाहिए।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp