Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- Brother And Sister in law Had Left A Few Days Ago, 19 year old Youth Did Not Find Any Suicide Note From The Room, Police Engaged In Investigation Of The Reason
जालंधर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
खुदकुशी की जांच करते पुलिसकर्मी।
बिहार के टाइल कारीगर ने जालंधर में किराए के कमरे में खुदकुशी कर ली। पुलिस पहुंची तो उसका शव पंखे से टंगी रस्सी से लटक रहा था। उसके शव को उतारकर तुरंत अस्पताल लाया गया। जहां पुलिस अब पोस्टमार्टम करा रही है। शुरुआती जांच में पता चला कि पहले उसके भाई-भाभी भी यहीं रहते थे। कुछ दिन पहले वो इसे छोड़कर कहीं दूसरी जगह चले गए। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसके भाई को बुलाकर पूछताछ की जा रही है ताकि खुदकुशी का कारण पता चल सके।
बिहार के बेगुसराय जिले के बलिया थाना अधीन आते गांव फतेहपुर का श्रवण कुमार पुत्र देवेंद्र महतो 9 महीने पहले जालंधर आया था। यहां वह भाई-भाभी के साथ भार्गव कैंप में गुरुद्वारा साहिब के पास किराए के कमरे में रहता था। मकान मालिक के मुताबिक कुछ दिन पहले उसके भाई-भाभी कहीं और चले गए। इसके बाद उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस को इसकी जानकारी सुबह पौने 10 बजे मिली।
भाई से पूछताछ कर रहे, बिहार में परिजनों से भी बात करेगी पुलिस : SHO
थाना भार्गव कैंप के SHO अजैब सिंह ने कहा कि युवक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। उसका भाई हमें मिला है। वह घर छोड़कर क्यों गए और मृतक को क्या परेशानी थी, इसके बारे में उनके बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस उसके बिहार में रह रहे परिजनों से भी बात करेगी ताकि सुसाइड का कारण पता चल सके। फिलहाल धारा 174 CRPC के तहत कार्रवाई की जा रही है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp