Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Lucknow
- UP Combined Efforts Against Fever In The Campaign Of Health Department Starting From 7th September, All The Departments Of The Government Are Ready To Show Strength Against Fever.
लखनऊएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
स्वास्थ्य विभाग ने 7 सितंबर से 15 सितंबर तक बुखार के खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है – प्रतीकात्मक चित्र
उत्तर प्रदेश बुखार से तप रहा है।कई जिले बुखार की चपेट में हैं।दिन प्रतिदिन बिगड़ रही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 7 सितंबर से 15 सितंबर तक बुखार के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया है।खास बात यह है कि इस अभियान को महज चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग तक सीमित न रखते हुए तमाम विभागों के संयुक्त प्रयासों से गति देने का मन बनाया गया है।विभागीय अधिकारियों का दावा है कि कई विभाग मिलकर काम करेंगे और जागरुकता के साथ उपचार पर भी जोर होगा।
सीएम के निर्देश पर ग्राउंड वर्क पर होगा फोकस
यूपी में बरसात के दौरान मच्छर जनित बीमारियां भी बेकाबू हो रही है।मथुरा, फिरोजाबाद, लखनऊ और मैनपुरी समेत कई जगह बुखार भयावह हो रहा है।हालात बिगड़ते देख सीएम योगी ने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद से डेंगू- मलेरिया को लेकर अलर्टठोस रणनीति के साथ मैदान में उतरने के निर्देश दिए।हेल्थ टीम को अन्य विभागों के साथ मिलकर बुखार के मरीजों को तलाश कर उनकी समय पर जांच करने कहा है।
डेंगू – मलेरिया समेत वायरल फीवर का है प्रकोप –
यूपी में फैले बुखार के मरीजों में डेंगू,मलेरिया, टायफाइड, स्क्रब टायफस, लेप्टोस्पाइरोसिस समेत अन्य बीमारी का कहर है।ऐसे में मरीजों की समय पर जांच कर इलाज कराने के निर्देश दिए गए हैं।यह अभियान 7 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेगा।
90 हजार राजस्व गांवों तक पहुंचने का है लक्ष्य
टीमें मच्छर जनित संक्रामक रोगों पर एक साथ प्रहार करेंगी।ऐसे में प्रदेश भर के 90 हजार राजस्व गांवों में करीब डेढ़ लाख सदस्यीय टीम डेंगू, मलेरिया, इंसेफ्लाइटिस, चिकनगुनिया, कोरोना, टीबी के मरीजों की पहचान करेंगी।खासकर, बुखार के मरीजों का एंटीजेन टेस्ट कराया जाएगा।इसके अलावा मेडिकल किट भी दी जाएगी।वहीं गंभीर हालत देखकर मरीज को अस्पताल भेजा जाएगा।
इनको सौंपा यह जिम्मेदारी
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य – रोगियों के उपचार का जिम्मा,
चिकित्सा शिक्षा विभाग: बीमारियों की जांच के लिए प्रयोगशाला प्राविधिक प्रशिक्षण,
नगर विकास विभाग – नगरीय क्षेत्र में शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई, मच्छरों की रोकथाम, संवेदनशील क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त कराना और नालियों की सफाई का काम,
पंचायती राज व ग्राम्य विकास विभाग: जनजागरूकता, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, वेक्टर कंट्रोल और स्वच्छता,
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग: कुपोषित बच्चों के चिन्हांकन, पुष्टाहार वितरित करना, जन जागरूकता, दिमागी बुखार के दिव्यांग बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलवाना,
शिक्षा विभाग: स्कूलों में बच्चों को जागरुक व व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये जनजागरूकता अभियान,
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग: दिमागी बुखार के दिव्यांग रोगियों के कल्याण की योजनाओं का लाभ दिलवाने का काम,
कृषि एवं सिंचाई विभाग: मच्छरों के प्रजनन पर रोक लगाने का काम,
सूचना विभाग : बीमारी से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार का जिम्मा,
उद्यान विभाग:मच्छर रोधी पौधों के रोपण,
मत्स्य पालन : गम्बूजिया मछली के पालन से जुड़े काम,
जिला प्रशासन : जिलास्तरीय समन्वय का जिम्मा
इनकी सुनिए
राज्य संचारी रोग निदेशक डॉ जी एस बाजपेई ने बताया कि सभी के सामूहिक प्रयास से बुखार के प्रकोप पर लगाम लगाया जाएगा।सतर्कता के साथ यह समझना जरुरी होगा कि महज थोड़ी सतर्कता से हम सभी मच्छरजनित रोग से बच सकते है।घर के आस पास 5 ml से ज्यादा कही पानी एकत्रित न होने दे और पूरी बाह के कपड़े पहनाकर ही बच्चों को स्कूल जाने दे।अलग-अलग विभागों को अभियान में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp