Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Barmer
- Heavy Clash Between Roadways Bus And Bolero Camper, Bolero’s Shattered Wheels, Bolero’s Rear Fell 200 Feet Away, 4 Women Died On The Spot, 10 Injured, 1 Jodhpur Referee
बाड़मेरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन।
बाड़मेर में शुक्रवार देर रात कुशल वाटिका से पहले गोलाई में रोडवेज बस व बोलरो की भिडंत में चार महिलाओं की मौत हो गई। 10 लोग घायल हो गए। बोलेरो और बस की भिड़त इतनी तेज थी बोलेरो का पीछे का हिस्सा करीब 200 फीट दूर जाकर गिरा और बाकी हिस्सा पेड़ में जा घुसा।
दुर्घटन में घायल 10 लोगों में से एक गंभीर घायल को जोधपुर रेफर कर दिया गया है। घायलों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। भीषण सड़क हादसे की सूचना के बाद कलेक्टर लोक बंधु और एसपी आनंद शर्मा अस्पताल पहुंचे।
शुक्रवार की रात को सुदाबेरी निवासी बोलेरा कैंपर से लोहावट देवी-देवता के दर्शन कर अपने गांव जा रहे थे। चौहटन चौराहे से निकलकर कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर गई कि सामने से आ रही रोडवेज बस की गोलाई में आमने-सामने से भिड़ गई। बस से टकराने के बाद बोलेरो के हिस्से टूट-टूट कर गिर गए। बस में चार-पांच लोग ही सवार थे उनको मामूली चोटे आई हैं। बोलेरो कैंपर में बच्चे, महिलाओं सहित 18 लोग सवार थे। जिन चार महिलाओं की मौत हुई है, वे सभी बोलेरो में सवार थीं।
बोलेरा में सवार ण महिला ने बताया कि हम सब लोहावट जात (धार्मिक रीतियां) देने के लिए गए हुए थे। वहां से वापस अपने गांव जा रहे थे। सब लोग राजी-खुशी थे। गाडी में बैठे बाते-बाते कर रहे थे। इस दौरान जोर से धमाका हुआ फिर कुछ पता ही नहीं चला जब होश आया तो अस्पताल में थे। पता नहीं कैसे हादसा हो गया।

बोलेरो कैंपर के पीछे का हिस्सा जो कैंपर से 200 फीट दूर गिरा।
बोलेरो के बिखरे परख्च्चे
बस और कैंपर के बीच इतनी भंयकर भिड़त थी कि बोलेरो के परख्चे उड़ गए। कैपर के पीछे का हिस्सा (ट्रोला) करीब 200 फीट दूर जाकर गिरा। इसमें करीब 10 लोग बैठे थे। इसमे अधिकांश महिलाये थी। पीछे बैठी महिलाओं में से ही 4 महिला सरीता (20) पत्नी ओमप्रकाश निवासी सदराम की बेरी, वालीदेवी (45) पत्नी मोहनराम, भंवरीदेवी (22) पत्नी श्रवण निवासी सांवा, पप्पु देवी (40) पत्नी बाबुलाल की मौके पर मौत हो गई। 10 लोग बाबुलाल (33) पुत्र जगमाल, ओमप्रकाश (21) पुत्र सुजानाराम, प्रवीण (22) पुत्र सुजानाराम, सिणगारी (45) पत्नी मालाराम, हीरादेवी (40) पत्नी सुजानाराम, बुधाराम (40) पुत्र केसाराम, रामेश्वरी (30) पत्नी बाबूलाल, मीरा (70) पत्नी अन्नाराम, भजनलाल (35) पुत्र सुखराम, श्रवण (25) पुत्र सुजानाराम निवासी सांवा घायल हो गए।
रात को करीब 12 बजे एएसीपी नरपतसिह व सदर पुलिस जाकिर हुसैन मय जाब्ता घटना स्थल पहुंचे उन्होने मौके देखा और रोड़ के आसपास भी देखा कि कोई और घायल तो नहीं है।

सड़क हादसे के बाद पेड़ से टकराई बोलेरो कैंपर।
कलेक्टर व एसपी पहुंचे अस्पताल
सड़क हादसे की सूचना मिलने पर एडीएम ओ पी विश्नोई, एएसपी नरपतसिह जिला अस्पताल पहुंचे। इसके बाद कलेक्टर लोक बंधु और एसपी आनंद शर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होने घायलों से मिले और डॉक्टरों से घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

कलेक्टर, एसपी घायलों के बारे में डॉक्टर से जानकारी लेते हुए।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि हादसा बड़ा ही दर्दनाक हुआ है। हादसे में चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई करीब 10 लोग घायल है। शनिवार को सुबह हम लोग घटना स्थल का मौका देखेंगे कि कहीं रोड़ में कोई डिफॉल्ट या कोई कमी तो नहीं है।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि सड़क हादसे की सूचनना मिलने पर मैं खुद अस्पताल में आया हूं और डॉक्टरों को निर्देश दिये है कि अच्छा इलाज करें। मरीजों का सीटी स्केन भी करवाया गया है। सीनियर डॉक्टरों को बोला है कि रात में यहां पर रहे और घायलों का अच्छा इलाज करें।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp