Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Bhadohi
- Told The Action Of Bhadohi Police And Varanasi STF As Fake, Said A Conspiracy Is Being Hatched To Implicate Me; I Was In Mumbai, Not Bhadohi At The Time Of The Raid
भदोही44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विष्णु मिश्रा का कहना है कि वह छापेमारी के समय भदोही में नहीं, बल्कि मुंबई में थे।
भदोही की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से चार बार के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भदोही पुलिस और वाराणसी एसटीएफ की छापेमारी पर सवाल खड़े किए हैं। विष्णु मिश्रा का कहना है कि वह छापेमारी के समय भदोही में नहीं, बल्कि मुंबई में थे। यहां एक होटल में ठहरे थे, जिसका उन्होंने बिल भी दिखाया। साथ ही, वीडियो भी होटल में रहकर ही बनाया, जबकि पुलिस का कहना है कि बीते मंगलवार को भदोही में दी गई दबिश के दौरान गिरफ्तार चंदन के घर पर छिपा विधायक का बेटा विष्णु मिश्र फरार हो गया था।
एसटीएफ की छापेमारी…विष्णु की जुबानी
हमें पता चला है कि गोपीगंज थाना की पुलिस और एसटीएफ की टीम ने चंदन को पकड़ा और पिस्टल बरामद की है। चंदन के घर से भागने की बात बिल्कुल सही नहीं है। चंदन दिन में गल्ला बांटकर घर जा रहा था, तभी पुलिस और एसटीएफ टीम ने उसे पकड़ लिया। यह घटना शाम के 5 बजकर 50 मिनट पर 7 सितंबर की है। आज 9 तारीख है, दो दिन पहले 7 तारीख को मैंने मुंबई के होटल में चेक इन किया था। अगर भदोही में चंदन के घर पर होता तो यहां कैसे आता। होटल में मेरा 106 नंबर कमरा था। मेरे और मेरे पिता के खिलाफ साजिश रजी जा रही है। हथियारों का जखीरा जुटा लिया गया है, हमारे ऊपर टाडा लगाने की भी तैयारी है।

मुंबई के श्री श्लोक होटल से विधायक के बेटे विष्णु मिश्रा ने वीडियो बनाकर अपनी मौजूदगी मुंबई में दिखाई है, जबकि भदोही पुलिस ने उन्हें छापेमारी के बाद से फरार घोषित किया है।
पुलिस का दावा, चंदन के घर छिपा था विष्णु मिश्रा
बाहुबली विधायक विजय मिश्र के गनर रहे आनापुर के ग्राम प्रधान चंदन तिवारी को एसटीएफ वाराणसी की टीम ने मंगलवार को गोपीगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि घर पर छिपा विधायक का बेटा विष्णु मिश्र फरार हो गया, जबकि विष्णु ने इस दावे को खारिज किया है। चंदन के पास से दो 9 एमएम पिस्टल व कारतूस बरामद किए गए। आरोपी चंदन के खिलाफ गोपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

विधायक के बेटे विष्णु मिश्रा ने मुंबई के होटल का बिल भी दिखाया है। जिसमें उसी दिन की चेक इन की तारीख पड़ी हुई है, जिस दिन भदोही में एसटीएफ ने छापेमारी की थी। उन्होंने अपने कमरे की चाबी भी दिखाई।
विष्णु पर दर्ज है मुकदमा
बाहुबली विधायक विजय मिश्र के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने बीते दिनों विधायक, उनके पुत्र, पुत्रियों सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया था। विधायक के परिवार व उनके कुछ करीबियों पर जालसाजी, जबरिया गाड़ी, फर्म आदि हड़पने का आरोप है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp