Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Amritsar
- Police Caught Smuggler Harpreet Singh With One Kilogram Of Heroin, Jagga, A Smuggler Sitting In Malaysia And Also Relations With Pakistani Smugglers
अमृतसर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अंतर्राष्ट्रीय तस्कर हैप्पी।
बार्डर पार से 21 अगस्त को 40 किलोग्राम हेरोइन मंगवाने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय तस्कर को अमृतसर सिटी पुलिस ने छेहरटा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान चविंडा कलां निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के रूप में हुई है। अमृतसर शहरी की छेहरटा पुलिस ने आरोपी से एक किलोग्राम हेरोइन के अलावा एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक, हैप्पी एक अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर है और पाकिस्तान में बैठे तस्करों से उसके संबंध हैं। इतना ही नहीं मलेशिया में बैठे स्मग्लर जग्गा भी हैप्पी के संपर्क में है।

पंज गराइयां बीओपी से पकड़ी गई 40 किलोग्राम हेरोइन और 180 ग्राम अफीम
डीजीपी दिनकर गुप्ता ने जानकारी दी कि पिछले माह 21 अगस्त को बीएसएफ व रूरल पुलिस ने जब्त की थी। रात को हलचल होने पर बीएसएफ ने फायरिंग भी की। जिसके बाद 2 तस्कर अपना मोटरसाइकिल और एक्टिवा वहीं छोड़ फरार हो गए थे। इस मामले में घरिंडा एरिया मे रहने वाले तस्कर निर्मल सिंह उर्फ सोनू का नाम पहले से ही सामने आ चुका है। वहीं दूसरे आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस कमिश्नर विक्रम जीत दुग्गल ने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही इस मामले में कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं।
छानबीन में हैप्पी गैंग का नाम आया था सामने
डीजीपी गुप्ता ने कहा कि 40 किलोग्राम हेरोइन मामले में जब छानबीन आगे बढ़ी तो हैप्पी गैंग सामने आया था। जिसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए कोशिशें जारी थी। उन्होंने बताया कि हैप्पी एक अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर है और पाकिस्तान में बैठे तस्करों से उसके संबंध हैं। इतना ही नहीं मलेशिया में बैठे समग्लर जग्गा भी हैप्पी के संपर्क में है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp