Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Trouble The Traffic System In The Capital Came To A Standstill Due To Torrential Rains; Heavy Jam On The Roads, Noon Folding Vehicle Crawled Like Ants
नई दिल्ली7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आईटीओ में डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के पास बारिश के दौरान जलभराव होने के दौरान सड़क से गुजरते वाहन।
मूसलाधार बारिश से शनिवार को दिल्ली फिर पानी-पानी हो गई। शनिवार सुबह तड़के से शुरू हुए बारिश ने 2011 के बाद दिल्ली में 46 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को बताया कि इस साल मानसून के अत्यधिक असामान्य है, दिल्ली में अभी तक 1100 मिलीमीटर बारिश हुई जो कि 46 वर्षों में सबसे अधिक और पिछले साल दर्ज की गई बारिश से लगभग दोगुनी है। शनिवार को हुई बारिश से दिल्ली में बड़ी पैमाने पर जलभराव की समस्या हुई और एयरपोर्ट से लेकर सरकारी कार्यालयों, सड़कों, अंडरपास, मैदान जलमग्न हो गए।
बारिश के कारण सड़कों पर भारी जाम लग गया, दोपहर तह वाहन चींटियों के तरह रेंगती रही। पूरी राजधानी में पानी ही पानी नजर आया। बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हुआ और इससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। तेज बारिश के कारण द्वारका मेट्रो स्टेशन की दीवार गिर गई। पुल प्रहलादपुर में पानी भर गया जिससे कारण ट्रैफिक जाम हो गया। आईआईटी गेट के पास जलभराव से घंटों लंबा जाम लगा रहा।


जलभराव की दूर करने के सभी विभागों के दावे खोखले

दिल्ली में देर रात से हो रही झमाझम बारिश ने एक बार फिर दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम व अन्य एंजेसियों की पोल खोल कर रख दी है। दिल्ली सरकार व निगम ने नालों व नालियों से गाद निकालने के दावे पूरे खोखले नजर आए। क्योंकि पूरी दिल्ली बारिश के पानी से लबालब भरी हुई है। कई जगहों पर बारिश का पानी घरों, दफ्तरों, पुलिस थानों में भर गया है।
पुल प्रह्लापुर रेलवे अंडरपास को भी पुलिस ने बंद करवा दिया
पुल प्रह्लापुर रेलवे अंडरपास को भी पुलिस ने बंद करवा दिया। इस कारण एमबी रोड, सूरजकुंड रोड और मां आनंदमयी मार्ग से बदरपुर की तरफ आने-जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा, जिसके चलते मथुरा रोड, एमबी रोड और आनंदमयी मार्ग पर कंजेशन बढ़ गया। मंदिर मार्ग, कालीबाड़ी मार्ग, आर.के. आश्रम मार्ग, शांति पथ, शाहजहां रोड, तिलक मार्ग, त्यागराज मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, आरएमएल हॉस्पिटल, मोतीलाल नेहरू मार्ग, 11 मूर्ति, कामराज मार्ग, मौलाना आजाद रोड, राजेंद्र प्रसाद मार्ग का भी यही हाल नजर आया।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp