Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Amritsar
- Rain Started Again At 4.45 Am, Roads Again Filled With Water In Two Hours, Avoid Going To Lawrence Road, Circular Road, Heritage Street And Basant Avenue
अमृतसर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हेरिटेज स्ट्रीट पर पानी इकट्ठा हो गया है, इसलिए वहां जाने से बचें।
पंजाब के अमृतसर जिले के शनिवार के दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई। वहीं सड़कों पर फिर से जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी पूरा दिन शहर में बारिश रहने वाली है। ऐसा हुआ तो हालात कल से भी बदतर होने वाले हैं। इससे बेहतर होगा कि पहले से ही उन जगहों पर जाने से बचें, जहां बारिश का पानी अधिक खड़ा होता है।

हेरिटेज स्ट्रीट पर इकट्ठा पानी।
अमृतसर में सुबह 4.45 बजे बारिश शुरू हुई। पहले तो एक घंटा बारिश धीमी-धीमी होती रही। लेकिन 6.30 बजे के बाद बारिश ने जोर पकड़ना शुरू किया। तीन घंटों में ही शहर में 25.4 एमएम बादल बरस गए। बारिश के कारण दिन का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं आज पूरा दिन बारिश रही तो तापमान 26 डिग्री के आसपास ही रहने का अनुमान है। शुक्रवार को दिन का तापमान सामान्य से 9 डिग्री दर्ज किया गया, जो 25.8 डिग्री रहा।

लारेंस रोड पर इकट्ठा हुआ पानी।
बारिश से सड़कें फिर पानी से भरी
शनिवार को अमृतसर की सड़कों पर पानी भर गया। दरबार साहिब के पास हेरिटेज स्ट्रीट, लॉरेंस रोड, ग्रीन एवेन्यू और ट्रीलियल मॉल के पास सर्कुलर रोड पर भी जलभराव है। बेहतर होगा कि इस रूट पर जरा संभल कर ही निकलें, ताकि जलभराव के कारण दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।

सेलिब्रेशन मॉल के पिछली तरफ इकट्ठा पानी हो, पानी के कारण बंद हुई कार।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp