Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
उदयपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- बोहरा गणेशजी के ऑनलाइन हुए दर्शन
गणेश चतुर्थी पर शहर के मंदिरों-घरों में शुक्रवार मध्याह्न 12:15 बजे गणपति स्थापना हुई। आषाढ़ और श्रावण में रूठे रहे बादलों ने पूरे सीजन में पहली बार दिनभर मेहरबानी बरसाई तो गणेश चतुर्थी की रंगत और बढ़ गई। बोहरा गणेशजी मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक रही, लेकिन दर्शन नहीं रुके। मंदिर प्रबंधन ने गणेश पूजन, हवन-अनुष्ठानों का लाइव प्रसारण किया। ऐसे में जो श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचे, उन्होंने द्वार पर श्रद्धा के पुष्प चढ़ाकर एलसीडी पर दर्शन पाए।
बोहरा गणेश मंदिर में सुबह 5:15 बजे अभिषेक के बाद 6 बजे मंगला आरती कर स्वर्ण वर्क की आंगी धराई गई। सुबह 10 बजे हवन शुरू हुआ, जिसकी पूर्णाहुति मध्याह्न 12:15 बजे और विशेष शृंगार आरती के साथ हुई। शाम 7:15 बजे गणेश स्तुति और आरती की गई।
मंदिर में रात 12 बजे कार्यक्रमों को विराम दिया गया। इधर, रानी रोड़ स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी पारम्परिक रूप से सादगी के साथ गणेश महोत्सव मनाया गया। प्रन्यास के सचिव चन्द्रशेखर दाधीच ने बताया कि गाइडलाइन की पालना के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गई, जो अनंत चतुर्दशी तक चलेगी। अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी के मौके पर भगवान को रजत पालकी में विराजमान कर मंदिर परिसर में परिक्रमा कराई जाएगी।
इस दौरान तेजशंकर पालीवाल, चन्द्रवीर सिंह राठौड़, यतीन्द्र दाधीच, गोपाल लोहार, शंकर कुमावत आदि उपस्थित रहे। प्रताप गौरव केंद्र राष्ट्रीय तीर्थ के भक्तिधाम में भी गणेश चतुर्थी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि भक्तिधाम में फूलों से सजावट की गई।
श्री रिद्धि सिद्धी विनायक मंदिर में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए दर्शन खुले रहे। सुबह मंदिर में भगवान गणेश की 108 नामावली, अथर्व शीश का पाठ लक्ष्मण डांगी, दुग्धाभिषेक और पंचामृत अभिषेक किया गया। इस विशेष मौके पर गणपति को 11 किलो का लड्डू का भोग भी धराया गया। वहीं, हरिदासजी की मगरी स्थित स्वामी चतुर्भुज हनुमान मंदिर में गणेश मित्र मण्डली ने गणेश स्थापना की। सेवार्थ योग, आयुर्वेद एवं यज्ञ संस्थान के साझे में सेक्टर-6 स्थित शिवालय आश्रम में अनुष्ठान हुआ।
शिव दल ने निकाली सवारी, महादेव से कराई भेंट
घरों में भी उल्लास के साथ मिट्टी के गणेशजी की स्थापना की गई। नीलकंठ महादेव मंदिर में शिव दल मेवाड़ ने गणेशजी की सवारी निकालकर महादेव से भेंट कराई। नारायण सेवा संस्थान के सेक्टर-4 मानव मंदिर और लियो का गुड़ा स्थित सेवा महातीर्थ में अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल और निदेशक वंदना अग्रवाल ने भगवान गणेश की पूजा की।
आवासीय विद्यालय के बालकों ने गणेश स्तुति पढ़ी। उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन की ओर से प्रतापनगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में विद्यमान सिद्ध विनायक गणपति का पूजन किया गया। 56 भोग धराया गया। पूर्व अध्यक्ष चंचल कुमार अग्रवाल, संरक्षक पुष्पराज मेहता, अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणावत, उपाध्यक्ष ललित झंवर, महामंत्री प्रदीपसिंह शेखावत आदि मौजूद रहे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp