Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Ghaziabad
- In Ghaziabad, The Dead Body Was Lying In The House For Two Days, Neither Call Received Nor Any Sound, When The Door Was Opened, You Were Left Stunned.
गाजियाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
गाजियाबाद में निजी अखबार के पत्रकार अहमद तेली की नहाने के दौरान पैर फिसलने से मौत हो गई।
गाजियाबाद में बाथरूम में पैर फिसलने से एक पत्रकार की मौत हो गई। दो दिन तक उनका शव बाथरूम में पड़ा रहा। घर का दरवाजा लॉक होने पर पड़ोसियों को शक हुआ। दरवाजा खोलकर देखा तो पत्रकार का शव पड़ा मिला। गमगीन माहौल में शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। मामला गाजियाबाद जिले के कस्बा डासना का है। 45 वर्षीय अहमद तेली एक स्थानीय अखबार के संपादक थे। वह अपने भाई और उसके परिवार के साथ एक मकान में रहते थे। 29 अगस्त को अहमद तेली का भाई व उसका परिवार अपनी रिश्तेदारी में चला गया था। इधर, अहमद तेली के मकान का दरवाजा पूरे दो दिन से नहीं खुलने पर पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने उनके मोबाइल पर कॉल की तो रिसीव नहीं हुई। आवाज लगाई तो अंदर से कोई रिस्पांस नहीं आया। इसके बाद मंगलवार रात जैसे-तैसे मकान का दरवाजा खोलकर लोग अंदर दाखिल हुए तो नजारा देखकर सन्न रह गए। अहमद तेली का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था। वहां पर फिसलने के निशान थे। सिर में गहरी चोट थी। लोग मान रहे हैं कि नहाने के दौरान उनका पैर फिसल गया और ज्यादा लोग लगने की वजह से अहमद उठ नहीं पाए। इस वजह से न तो वह गेट खोल सके और न ही उन्हें इलाज मिल सका। आखिर में उनकी मौत हो गई। मंगलवार देर रात करीब एक बजे डासना के कब्रिस्तान में शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp