Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- Rewari
- Orange Alert Issued By Meteorological Department, Due To Heavy Rains, Water Filled The Streets Of Many Colonies Of The City, Vegetable Market Also Submerged
बहादुरगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बहादुरगढ़ शहर में भरा हुआ पानी।
देश की राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में रात से ही तेज बरसात हो रही है। तेज बरसात के कारण एक तरफ जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई। तो वही यह बरसात आम लोगों के लिए मुसीबत बन कर आई है। बरसात की वजह से शहर की कई कालोनियों की गलियों में पानी भर गया। बहादुरगढ़ के झज्जर रोड, देव नगर, सेक्टर 6, महावीर पार्क कॉलोनी, छोटू राम नगर और लाइनपार क्षेत्र की कई कालोनियां जलमग्न हो गई। इतना ही नहीं शहर के झज्जर रोड पर बनी सब्जी मंडी में भी पानी भर गया। जिसके चलते वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर में चारों तरफ भरे पानी ने प्रशासन के जल निकासी के दावों की पोल खोल कर रख दी है।

बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी में भरा हुआ पानी।
दरअसल प्रशासन ने बरसात के मौसम से पहले सीवरेज सिस्टम और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करवाने की महज खानापूर्ति की थी। यही कारण है कि शहर में जहां देखो वहां बरसात का पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं अगर मौसम की बात की जाए तो मौसम विभाग ने भी राजधानी दिल्ली और उससे सटे क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वातावरण में 94% ह्यूमिडिटी दर्ज की गई है। वहीं 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल रही है। हालांकि शहर के लोगों के लिए आफत बन कर आई इस बरसात से फसलों को फायदा जरूर होगा।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp