Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Basti
- A Teenager Found Lying In A Pool Of Blood Near The House In Basti: 25 Marks Of Blade On The Body, Fear Of Rape; Referred To District Hospital When The Condition Became Critical
बस्ती41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कप्तानगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बस्ती के कप्तानगंज थानाक्षेत्र में घर से 500 मीटर दूर एक किशोरी खून से लथपथ बेहोश मिली है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब 5 बजे वह किसी काम से घर के बाहर गई थी। आधे घंटे बाद ग्रामीणों ने उसे देखा तो मामले की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। पुलिस घायल किशोरी को सीएचसी कप्तानगंज ले गई। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
रेप के विरोध पर हमले की आशंका
आशंका जताई जा रही है कि किशोरी से रेप किया गया है। रेप में विरोध पर उस पर आरोपी ने हमला किया है। किशोरी की हालत गंभीर है और वह बेहोश है। पुलिस का कहना है कि किशोरी के होश में आने के बाद उसका बयान लिया जाएगा। इलाज चल रहा है। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp