Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
बलरामपुर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बीजेपी पर साधा हमला।
बलरामपुर में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाए हैं। किसान नौजवान पटेल यात्रा लेकर बलरामपुर पहुंचे नरेश उत्तम ने बीजेपी को गुंडों की पार्टी बताया है। उन्होनें कहा कि देश के अंदर जितने भी माफिया गुंडे हैं, वे सब बीजेपी में हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने शिवपाल के पार्टी में शामिल होने के सवाल पर कहा कि पार्टी में सभी का सम्मान है। छोटी पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगें। बसपा के ब्राहम्ण सम्मेलन पर कहा कि सपा समतामूलक समाज के लिए सभी जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर चलती है
बीजेपी के राज में खुलेआम घूम रहे बदमाश
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने किसान नौजवान पटेल यात्रा के दूसरे दिन बीजेपी और बीएसपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में बदमाश खुलेआम घूम रहे हैं। कोई जहरीली शराब बिकवाता है, कोई खनन करता है तो कोई सरेआम गोली चलवाता है। प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ जिस तरह घिनौनी हरकतें हो रहीं है, उसे पूरे देश में उत्तर प्रदेश की बदनामी हो रही है। इससे बड़ा कोई और दुर्भाग्य नहीं हो सकता है।
बड़ी पार्टियों के साथ गठबंधन करना ठीक नहीं…
शिवपाल के सपा में शामिल होने पर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम सम्मान सभी का करते हैं। जो भी सम्मान हमसे लेना चाहे हम पूरी तरह से सम्मान देने के लिए तैयार हैं। 2022 चुनाव में गठबंधन पर नरेश उत्तम ने कहा कि बड़ी पार्टियों से गठबंधन का अनुभव ठीक नहीं रहा, हम अकेले ही लड़ेंगें। यदि कोई छोटे दल हमारी नीतियों और कार्य को पसंद करते हैं और हमारे नेतृत्व को मानते हैं, तो हम उन्हें अपनी पार्टी संगठन में शामिल कर लेंगे।
सपा सभी धर्मों का करती है सम्मान
बसपा के लगातार ब्राह्मण सम्मेलन करने पर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी समाज के सभी धर्मों और सभी वर्गों का सम्मान करती है। समाजवार्दी पार्टी जाति धर्म से ऊपर उठकर काम करती है। समतामूलक समाज बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों की जरूरत होती है। तभी हमारे देश का लोकतंत्र मजबूत होगा।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp