Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
बलरामपुर39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बलरामपुर में जलस्तर घटने से राप्ती नदी में शुरू हुई कटान।
बलरामपुर में कल्यानपुर क्षेत्र के बगल से राप्ती नदी बहती है। जिसमे लगातार कटान हो रही है। राप्ती नदी जब उफान पर थी तो यहां गांव तक में पानी भर चुका था। अब नदी का जलस्तर घट रहा है जिससे नदी किनारो पर तेजी से कटान कर रही है। अधिकारी ग्रामीणों को सुरक्षित जगहों पर विस्थापित करने में जुटे हुए हैं।
गांव में आज भी नहीं है बिजली, पानी के कनेक्शन
सदर विकास खंड के कल्यानपुर गांव की हालत बदतर हो चुकी है। यहां अभी तक बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। यहां के लोग आज भी अशिक्षित है। पिछले साल आई बाढ़ में गांव में बना एक मंदिर और स्कूल पानी मे समा गया था। हालात आज भी वही हैं। जहां पहले गांव हुआ करता था अब वहां पानी भर चुका है। लोग नदी के किनारे पलायन कर किसी तरह कच्चे व फूस के मकान बनाकर रहने को मजबूर हैं।
क्या बोले ग्रामीण
यहां के ही रहने वाले राम उजागर यादव बताते हैं कि उन्होंने अपनी एक बीघा जमीन सरकारी स्कूल बनाने के लिए दान की थी। जिस पर प्राइमरी विद्यालय बनाया भी गया था लेकिन पिछले साल की बाढ़ में व स्कूल बह गया। हमने सोचा था कि हम भले ही अनपढ़ रह गए हो लेकिन हमारे बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़ेंगे।
पहुंचे थे विधायक और प्रशासनिक अधिकारी
सदर विधायक पलटू राम और तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने इस गांव के बाहर तक जाकर गांव का जायजा लिया और जल्द ही गांव वालों को कहीं अन्य स्थान पर जमीन देकर विस्थापित करने की बात कही। साथ ही ग्रामीणों को खाने के लिए राशन और तमाम जरूरत के सामान दिए गए। जिससे वह किस किसी तरह कुछ दिन तक अपना जीवन यापन कर सके।
विधायक ने अधिकारियों को दिए निर्देश
सदर विधायक पलटू राम ने बताया कि पूरे गांव की स्थिति बेहद खराब है। जहां पहले गांव हुआ करता था वहां अब पानी है। किसी तरह ग्रामीण आसपास घर बनाकर रह रहे हैं। इनकी समस्या से हमने शासन को अवगत करा दिया है। जल्द ही उनके विस्थापन की भी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। स्थानीय अधिकारियों को आदेशित कर दिया है कि जल्द से जल्द इन्हें उपयुक्त जमीन ढूंढ कर विस्थापित कराएं। जिससे बार-बार इन्हें बाढ़ का दंश न झेलना पड़े।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp