Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
मुरादाबाद/ संभल30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद डाॅ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि वह कौम की खातिर फांसी पर भी लटकने को तैयार हैं।
संभल के समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद डॉ, शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि कौम की खातिर वह फांसी पर लटकने को भी तैयार हैं। सरकार चाहे तो उन्हें जेल में डाले या फांसी पर लटका दे। तालिबान की हिमायत करके देशद्रोह का मुकदमा झेल रहे बर्क ने कहा है कि अब सरकार खुद तालिबान से बात कर रही है। बर्क ने कहा, क्या सरकार अब तालिबान से बात करने वाले भारत के विदेश मंत्री और राजदूत पर भी देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करेगी ?
हम कहें तो गद्दार, खुद करें तो कुछ नहीं
संभल में पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. बर्क ने तंज कसा कि हमने तालिबान पर कुछ कहा तो गद्दार और मुजरिम बना दिया। अब सरकार के ओहदेदार खुद तालिबान से बात कर रहे हैं। बर्क ने कहा कि तालिबान से बात करने वालों पर अभी तक मुकदमा दर्ज क्यों नहीं किया गया। अपने ऊपर दर्ज मुकदमे पर बर्क ने कहा कि वह जेल जाने को तैयार हैं। बोले- कौम की खातिर जेल तो क्या सरकार फांसी पर भी चढ़ागी तो चढ़ने को तैयार हैं। बोले- मैं इन सबकी परवाह नहीं करता।
संविधान बदलना चाहती है भाजपा
डॉ. बर्क ने कहा कि भाजपा सरकार देश का संविधान बदलकर मुसलमानों और दलितों के अधिकारी छीनना चाहती है। जिसे किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। SP सांसद बोले- चाहे जेल भरनी पड़े या जो चाहें कुर्बानी देनी पड़े, हम संविधान से छेड़छाड़ नहीं होने देंगे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp