Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Ajmer
- The Vocal Wing Of The Hospital Was Submerged In Darkness For Two Hours; Problems Faced By The Patient And His Family, DG Set Was Not Even Started
अजमेरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
लाइट सुचारू करते कार्मिक।
ब्यावर के राजकीय अमृतकौर अस्पताल की गायनिक विंग रविवार रात दो घंटे अंधेरे में डूबी रही। इस दौरान जनाना अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं और नवजात बच्चों के साथ ही उनके परिजनों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल के बाहर हल्की बुंदाबांदी व उमस के चलते मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी।
हुआ यूं कि रात करीब 11.45 बजे विंग के बाहर ट्रांसफार्मर पर लगा एक इंसूलेटर बारिश के कारण फट गया। जिस कारण विंग की लाइट बंद हो गई। इस दौरान जैसे ही DG जनरेटर सेट स्टार्ट करने का प्रयास किया, लेकिन अर्थिंग वायर में आए फॉल्ट के कारण डीजी सेट भी स्टार्ट नहीं हो सका। काफी प्रयास के बाद ना तो डीजी सेट स्टार्ट हो सका, ना ही ट्रांसफार्मर से लाइट शुरू हो सकी। लाइट बंद होने की सूचना बिजली निगम को दी गई। अस्पताल का मामला होने के कारण निगम के तकनीकी कार्मिकों की टीम अस्पताल पहुंची। इंसुलेंटर ब्लास्ट होने और अंधेरा होने के कारण रात में निगम के कार्मिकों ने बिना इंसुलेटर लगाए लाइन का डायरेक्ट कर चालू कर दिया। तब जाकर मरीजों ने राहत की सांस ली। इस दौरान करीब 2 घंटे तक पूरी गायनिक विंग अंधेरे में डूबी रही।
(इनपुट व फोटो-मनीष शर्मा)
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp