Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
फिरोजाबाद32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस कर रही मामले की जांच।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक विवाहिता का शव कमरे में पंखे के सहारे लटका मिला। मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद से ही ससुरालीजन फरार चल रहे हैं। पूरा मामला थाना मक्खनपुर क्षेत्र के जहांगीरपुर गैलरई का है। 27 साल की अर्चना पुत्री पप्पू निवासी माधवगंज शिकोहाबाद की शादी करीब 8 साल पहले जहांगीरपुर गैलरई निवासी टीकाराम उर्फ टिंकू के साथ हुई थी। इसी साल जनवरी माह में टिंकू की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। टिंकू का एक बेटा और एक बेटी थी।
महिला के पति की हो चुकी है मौत
कुछ समय बाद परिजनों ने अर्चना की शादी टिंकू के भाई जितेंद्र के साथ कर दी। अर्चना 15 दिन पहले मायके चली गई थी। जिसके बाद जितेंद्र दो दिन पहले उसको बुलाकर घर ले आया था। मंगलवार रात को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उसके बाद महिला ने कमरे के अंदर पंखे के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे कुनाल ने जब सुबह देखा तो उसकी चीख निकल गई।
तहरीर के आधार पर होगी कार्रवाई
बच्चे की आवाज सुनकर परिवारीजन आ गए और अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए। इस घटना के बाद ससुरालीजन मौके से फरार हो गए। सूचना पर मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए। मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। मृतका के भाई विनीत का कहना है कि उसकी बहन की हत्या हुई है। सीओ शिकोहाबाद राजवीर सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp