Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Firozpur(Punjab): Attack Upon A Youth In Firozpur, Brick stone And Bullets Fired In Broad Daylight, CCTV VIDEO
फिरोजपुर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फिरोजपुर जिले के गांव खाई फेमेकी में हमले के दौरान पत्थर फेंकता एक युवक।
फिरोजपुर में पड़ोसियों के बीच दिनदहाड़े ईंट-पत्थर और गोलियां चलने की घटना सामने आई है। मामला 3 दिन पहले जिले के गांव खाई फेमेकी में उस वक्त का है , जब एक कैटल फैक्ट्री के बाहर बैठे एक युवक पर उसके पड़ोसी और दो अन्य ने अचानक आकर हमला कर दिया। घायल हालत में उसने तुरंत लाइसेंसी राइफल उठाकर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद हमलावर भाग गए। परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं पुलिस ने मौके का मुआयना करके जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी। हालांकि घायल और उसके परिजनों की तरफ से इनकार किया जा रहा है, लेकिन पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में हमला पुरानी रंजिश के चलते किया जा रहा बताया जा रहा है। इस घटना की जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सामने आई है, जिसमें दोनों तरफ से गोलियां चलते देखी जा सकती हैं।
पुलिस को दिए बयान में फिरोजपुर जिले के गांव गामेवाला निवासी निरवैल सिंह पुत्र बगीचा सिंह ने बताया कि 28 अगस्त की शाम को वह अपने भाई अवतार सिंह और साढ़े 4 साल की बेटी मनकीरत कौर के साथ खाई फेकेकी में स्थित उप्पल फीड फैक्ट्री से मवेशियों के लिए चारा बनवाने के लिए गया था। वहां जाकर वह फीड के बोरे भर रहा था और उसका भाई अवतार सिंह बच्ची के साथ बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था। अचानक उनका पड़ोसी सुखविंदर सिंह उर्फ संगा पुत्र हजारा सिंह, खाई फेमेकी के साजन सिंह और एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार होकर वहां आया।

हमले के जवाब में फीड फैक्ट्री के अंदर से राइफल से फायरिंग करता अवतार सिंह।
बाइक से उतरते ही साजन सिंह ने हाथ में पकड़ी पिस्टल से अवतार सिंह पर फायर कर दिए। सुखविंदर सिंह और अज्ञात व्यक्ति ने ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इससे अवतार सिंह की बाईं आंख पर चोट लगने से काफी खून बह रहा था। इसी के साथ अवतार सिंह ने अपनी जान बचाने के लिए 315 बोर की लाइसेंसी राइफल से जवाबी फायर किए तो आरोपी मौके से फरार हो गए।
हालांकि शिकायतकर्ता निरवैल सिंह ने पुराने किसी भी विवाद से इनकार किया है, लेकिन इस बारे में डीएसपी सिटी सतविंदर सिंह विर्क का कहना है कि शुरुआती जांच के मुताबिक दोनों गुटों का किसी बात को लेकर कोई पुराना विवाद था, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने एक अज्ञात समेत 3 के खिलाफ 307, 323, 34 आईपीसी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे जांच की जा रही है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp