Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Bharatpur
- Dholpur
- In The 10 year old Land Dispute, The Consent Was Not Reached In The Panchayat, The Uncle And His Companions Who Were Returning Home Escaped By Firing Bullets, Three Injured.
धौलपुर25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अस्पताल में भर्ती घायल।
बसई डांग थाना क्षेत्र में भांजों ने मामा और उसके साथियों पर गोलियां चला दी। मामा-भांजे में 10 साल से जमीनी विवाद चल रहा था। मंगलवार को पंचायत में समझौता कराने के लिए दोनों पक्षों को बुलाया गया। इसके बाद पंचायत से लौट रहे मामा व उसके साथियों पर भांजों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
मां को पुश्तैनी जमीन दिलाना चाह रहे थे भांजे
थाना प्रभारी मंगतूराम ने बताया कि सुखसिंह का पुरा में मामा-भांजा के बीच 10 साल पुराना जमीनी विवाद चल रहा था। भांजा राम लखन अपनी मां को पुश्तैनी जमीन दिलाना चाह रहा था। मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच राजीनामा को लेकर पंचायत की गई। पंचायत में बात नहीं बनने पर भांजा रामलखन अपने पांचों भाइयों के साथ घर चला गया।
आरोपियों की तलाश में दबिश
पंचायत से घर लौट रहे मामा निहाल सिंह और उसके साथ के लोगों पर पांच भांजों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में मामा पक्ष के रामनाथ (42) पुत्र दाताराम के पेट में गोली लग गई। बनवारी पुत्र मनपाल और ध्रुव पुत्र राम अवतार पीठ में गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए। फायरिंग के बाद भांजे भाग गए। मौके पर मौजूद ग्रामीण घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पक्ष की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp