Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
बीकानेर27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
परीक्षा के लिए सार्दूल स्कूल में प्रवेश करती छात्राएं।
- दोपहर 2 से 5 बजे तक हुई परीक्षा
राज्य के 33 जिलों में 2597 परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को दोपहर 2 से 5 बजे तक प्री-डीएलएड की परीक्षा हुई। प्रारम्भिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम ‘डीएलएड’ में प्रवेश के लिए हुई प्री-डीएलएड परीक्षा में की उपस्थिति 92.08% रही। राज्य में 433495 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 37266 स्टूडेंट्स परीक्षा देने नहीं पहुंचे।
राज्य स्तर पर प्री-डीएलएड के लिए 470761 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। कोरोना संक्रमण के चलते स्टूडेंट्स को 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना पड़ा। सभी के चेहरे पर फेस मास्क लगे हुए थे। केंद्रों पर सैनिटाइजर व साबुन से हाथ धुलाकर एक-एक करके परीक्षार्थियों को केंद्र में एंट्री दी गई। परीक्षा समाप्ति के बाद कुछ सेंटर पर भीड़-भाड़ रही।
सबसे ज्यादा डूंगरपुर में 95.74%, सबसे कम झुंझुनूं में 88.44% स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा
प्रीडीएलएड परीक्षा में सबसे अधिक डूंगरपुर और सबसे कम उपस्थिति झुंझुनू जिले में रही। डूंगरपुर में 24399 पंजीकृत स्टूडेंट्स में से 23360 परीक्षा देने पहुंचे। यहां स्टूडेंट्स की उपस्थिति का प्रतिशत 95.74 रहा। झुंझुनू में 7047 स्टूडेंट्स मैसेज 6333 परीक्षा में पहुंचे। उपस्थिति 88.44% रही।
बीकानेर में 13799 ने दी परीक्षा
विद्यालय परीक्षा के लिए बीकानेर में पंजीकृत 15158 स्टूडेंट के लिए 90 केंद्रों पर परीक्षा हुई। बीकानेर में स्टूडेंट्स की उपस्थिति 91.03% रही। जिले में 13799 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp