Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- Rewari
- The Incident Took Place In Rewari’s Tularam Vihar, The Room Where The Family Was Sleeping, The Latch Was Installed From Outside, Broke The Window Sill And Entered The House
रेवाड़ीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
रेवाड़ी के राव तुलाराम विहार में चोरों द्वारा तोड़ी गई खिड़की की जाली।
रेवाड़ी जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। चोरों ने नारनौल रोड स्थित राव तुलाराम विहार में एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल के घर में सेंध लगाकर सवा लाख की नकदी के अलावा आभूषण व महंगा मोबाइल फोन चोरी कर लिया। चोरों ने घर के पीछे के रास्ते से खिड़की पर लगी जाली को तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। रामपुरा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। दरअसल, राजस्थान के नीमराणा में एक नामी प्राइवेट स्कूल में बतौर प्राचार्य कार्यरत योगेन्द्र यादव अपने परिवार के साथ रामपुरा स्थित राव तुलाराम मकान बनाकर रह रहे हैं। उनकी पत्नी भी अध्यापक हैं। शुक्रवार की रात पति-पत्नी के अलावा बच्चें एक ही कमरे में सोये हुए थे। अर्धरात्रि चोर मकान के पिछले हिस्से से एक खिड़की की जाली को तोड़कर अंदर घुसे और फिर जिस कमरे में योगेन्द्र व उनका परिवार सोया हुआ था, उसके दोनों दरवाजों के बाहर से कुंदी लगा दी। उसके बाद दोनों ने घर में ही बने दो कमरों की तलाशी ली। जहां से चोर 1 लाख 19 हजार रुपए की नकदी, एक एपल का आई-फोन, सोने की चैन व अन्य आभूषण चोरी कर ले गए। सुबह योगेन्द्र यादव उठे तो दोनों ही दरवाजे बाहर से बंद मिले। उसके बाद उन्होंने पड़ौसियों को आवाज देकर बुलाया। घर को चैक किया तो कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ था। साथ ही पिछले हिस्से की एक खिड़की की जाली टूटी हुई थी। योगेन्द्र ने तुरंत इसकी सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp