Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
चंडीगढ़19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वैक्सीन लगवाने वाले लाेगाें की भीड़ के बीच टीम ने डड्डूमाजरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का दाैरा किया। यहां पर उन्हाेंने वैक्सीनेशन प्राेग्राम और उसके बाद एमओ रूम देखा। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियन जाे हर महीने 9 तारीख काे लगता है, के बारे में जानकारी ली। यहां पर गर्भवती महिलाa के लिए कैंप लगाकर उनकी जांच की जाती है। उन्हें हेल्दी न्यूट्रीशियन दिया जाता है। टीम ने गर्भवती महिला काे दी जा रही सुविधाओ के बारे में उनसे बातचीत की। टीम ने इस याेजना पर ज्यादा फाेकस किया। टीम ने चंडीगढ़ हब एंड स्पूक माॅडल, इसमें जिस डिस्पेंसरी में ब्लड टेस्ट की सुविधा नहीं हाेती, वहां से सैंपल लेकर जिस डिस्पेंसरी में टेस्ट किए जाते हैं, उसकी जानकारी लीं।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp