Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- After The Election Results, A Review Meeting Will Be Held At The Party Headquarters, Will Give Instructions To The BJP Legislature Party Before The Assembly Session
जयपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह आज से जयपुर दौरे पर
पंचायत राज और जिला परिषद चुनाव के बाद अब बीजेपी में जीत और हार पर विश्लेषण के साथ रिपोर्ट कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है। इसीलिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह आज से दो दिन के जयपुर दौरे पर रहेंगे। इसे संगठनात्मक प्रवास का नाम दिया गया है। आज दोपहर करीब 1 बजे अरुण सिंह दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगे। प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा और भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ संगठन के कामों का रिव्यू करेंगे। जिसमें चुनाव परिणाम पर भी रिपोर्ट ली जाएगी।
विधायक दल के साथ विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति बनेगी
जयपुर में अरुण सिंह बीजेपी विधायक दल के साथ अलग बैठक करेंगे। जिसमें विधानसभा के सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति और मुद्दों पर चर्चा होगी। बीजेपी नेतृत्व का संदेश भी विधायकों और पार्टी नेताओं को दिया जाएगा। इसके अलावा बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की जन कल्याण से जुड़ी नीतियों और योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। अरुण सिंह बीजेपी के प्रकोष्ठों और मोर्चों के कामकाज की भी समीक्षा करेंगे।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा और समर्पण अभियान
अरुण सिंह 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलने वाले बीजेपी के सेवा और समर्पण अभियान के बारे में जानकारी देंगे और आने वाले दिनों में पार्टी के संगठन से जुड़ी कामों की योजना पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के साथ ही मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के 20 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके को भाजपा 17 सितंबर से 07 अक्टूबर तक देशभर में सेवा और समर्पण अभियान के तौर मनायेगी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp