Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Lucknow
- In Lucknow, A Fraudster Who Cheated Jewelers Of Three Crores By Becoming An IPS Was Arrested, Took Advantage Of The Relationship Of His Mother.
लखनऊएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ में फर्जी IPS बनकर अमीनाबाद के एक ज्वेलर्स से तीन करोड़ रुपये कीमत के जेवरात खरीदकर ठगी करने वाले जालसाज को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ठगी करने के बाद प्रदेश छोड़कर भागने की फिराक में था। तभी UPSTF की टीम ने उसे दबोच लिया।
एडीजी STF अमिताभ यश ने बताया कि अमीनाबाद के मोहन श्याम कल्याणदास ज्वेलर्स की महानगर में भी दुकान है। इस दुकान का कारोबार नितेश रस्तोगी संभालते हैं। अलीगंज निवासी राजीव सिंह अक्सर इनकी दुकान पर आता था। उसने खुद को महाराष्ट्र कैडर का आईपीएस बताकर नितेश से सम्बन्ध बनाये थे। पिछले साल उसमें नितेश से एक बार 67 लाख और दोबारा 1.95 करोड़ रुपए का जेवर खरीदा जिसकी कीमत 3.17 करोड़ रुपए थी। भुगतान के लिए राजीव ने 7 चेक दिए। शुरुआत में वह कोई न कोई बहाना बनाकर नितेश को बैंक में चेक लगाने से रोकता रहा। जब चेक की डेट खत्म हो गयी तो खामोश हो गया। तभी से नितेश भुगतान के लिए उससे बार बार कह रहे थे लेकिन वह टालमटोल कर रहा था।
मां के सम्बन्धों का फायदा उठाकर बढ़ाई करीबियां
गिरफ्तार राजीव ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2003 में उसकी मा अपने सहेली के साथ मोहन श्याम कल्याणदास ज्वेलर्स अमीनाबाद, पर आभूषण खरीदने जाया करती थीं। धीरे-धीरे इन लोगों के आपस अच्छे सम्बन्ध बन गये। इसके बाद 2005 में राजीव भी मोहन श्याम कल्याणदास ज्वेलर्स की दुकान पर आने-जाने लगा। उसके पिता पुलिस विभाग में कार्यरत थे और सीतापुर से वर्ष 2014 में रिटायर हुए थे। कुछ समय बाद वह अपने आप को महाराष्ट्र कैडर का आईपीएस अधिकारी बताने लगा जिसकी वजह से मोहन श्याम कल्याणदास ज्वेलर्स गोल मार्केट, महानगर लखनऊ के मालिक नितेश रस्तोगी से इसके भी प्रगाढ़ सम्बन्ध हो गये। इसका फायदा उठाकर जुलाई में 67 लाख और दिसम्बर 2920 में 1:95 करोड़ के जेवर खरीदा। जिसके एवज में सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया के 7 अलग-अलग पोस्ट डेटेड चेक दिया था। चेक क्लियर न होने पर नितेश ने रुपयों के लिए दबाव बनाया तो अपने को आईपीएस अधिकारी बताकर रौब दिखाते हुए ज्वेलरी वापस करने और पैसा देने से मना कर दिया। इसपर गुरुवार को नितेश ने एसटीएफ को मामले की जानकारी दी थी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp