Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Accused Of Pressure For Extortion On SP, If The Extortion Money Was Not Given, Then Fake FIR Was Registered At The Behest Of SP Chandramohan
चंडीगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर
- आरोपों की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा सरकार व सीबीआई को हाईकोर्ट का नोटिस
कमांडो के रूप में चार साल नेशनल सिक्योरिटी गार्ड का हिस्सा रहने के बाद अपना व्यापार शुरू करने वाले विकास ने एसपी चंद्रमोहन पर उगाही का आरोप लगाते हुए याची पर दर्ज एफआईआर की जांच जिला के बाहर कराने या सीबीआई को सौंपने की हाईकोर्ट से अपील की है। हाईकोर्ट ने याचिका पर हरियाणा सरकार, सीबीआई, एसपी चंद्र मोहन व अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है। याचिका दाखिल करते हुए विकास ने बताया कि वह 2013 से 2017 तक एनएसजी में कमांडो था। इस दौरान वह 51 स्पेशल एक्शन ग्रुप में भी रहा और वीआरएस लेने के बाद उसने व्यापार आरंभ किया। वह इस समय निमावत ग्रेनाईट प्राईवेट लिमिटेड में निदेशक है और कंपनी महेंद्रगढ़ में खनन का कार्य कर रही है। याची ने बताया कि वह 2.32 करोड़ केंद्र तथा इतनी की राशि का भुगतान कर के रूप में राज्य सरकार को कर चुका है। याची के कारोबार पर एसपी चंद्रमोहन की नजर पड़ी तो उसने अपने आधीन लोगों के माध्यम से याची से उगाही का प्रयास आरंभ कर दिया। जब राशि नहीं दी गई तो एक के बाद एक तीन एफआईआर दर्ज करवाई गई। याची ने बताया कि यह सब उगाही के लिए दबाव बनाने का तरीका है। याची ने हाईकोर्ट से अपील की कि 2 जनवरी 2021 को दर्ज एफआईआर को या तो जिला के बाहर किसी उच्च अधिकारी से करवाया जाए या फिर जांच सीबीआई को सौंपी जाए। हाईकोर्ट ने अब हरियाणा सरकार, चंद्रमोहन और सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp