Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Pilibheet
- Innocent Death Due To Unknown Fever In Pilibhit: Fever Came On September 1, Treatment Was Going On In Bareilly; Health Department Investigated By Setting Up Camp, Sent Samples Of 48 People
पीलीभीतएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर जांच की।
पीलीभीत जिले में अंजान बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अमरिया क्षेत्र की एक मासूम की इलाज के दौरान अंजान बुखार के कारण मौत हो गई। वहीं अब मामले की जानकारी होने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। अमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रानी कॉलोनी के रहने वाले एक ग्रामीण के बच्चे की आईजीएम रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका डेंगू का सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था।
रिपोर्ट आने से पहले ही बच्चे की इलाज के दौरान बरेली के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। इससे पहले भी न्यूरिया क्षेत्र की रहने वाली एक 7 साल की मासूम बच्ची की बुखार के बाद संदिग्ध मौत हो गई थी।
डेंगू जांच के लिए लखनऊ भेजा था सैंपल
स्वास्थ्य विभाग की माने तो रानी कॉलोनी के रहने वाले बच्चे को 1 सितंबर को बुखार आया था। इस पर परिजनों ने मझोला के एक अस्पताल में बच्चे को दिखाकर दवा ले ली थी। जिस पर कोई लाभ ना मिलने पर 7 सितंबर को मासूम को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं संदिग्ध बुखार की जानकारी मिलने पर मलेरिया विभाग ने डेंगू जांच के लिए सैंपल लेकर लखनऊ भेजा।
8 लोगों की जांच की, रिपोर्ट निगेटिव आई
मासूम की हालत बिगड़ने पर 8 सितंबर को उसे इलाज के लिए बरेली के रोहिलखंड अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गुरुवार सुबह बच्चे की मौत हो गई। मासूम की मौत की सूचना मिलने के बाद ही मलेरिया विभाग की टीम ने रानी कॉलोनी पहुंचकर गांव में कैंप लगाकर 8 लोगों की जांच की जो निगेटिव पाई गई। इसके अलावा करीब 48 लोगों के मलेरिया जांच के लिए सैंपल भी कलेक्ट किए गए। गांव में केमिकल का छिड़काव भी किया गया।
मामले पर जानकारी देते हुए जिले के सहायक मलेरिया अधिकारी ने बताया की रानी कॉलोनी के रहने वाले एक बच्चे की मौत हुई है। टीम को गांव भेजकर मामले की जांच कराई जा रही है। बच्चे का डेंगू का जांच सैंपल लखनऊ भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp