Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Neither Storm Nor Storm, Yet The Trunk Of The Tree Fell On The Head, Food Delivery Boy Seriously Injured
चंडीगढ़20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पेड़ को सड़क से हटाते कर्मचारी।
मामूली बारिश थी… कहीं कोई आंधी-तूफान नहीं, तेज हवा भी नहीं। इसके बावजूद पेड़ का मोटा तना नीचे से गुजर रहे दो टू-व्हीलर सवारों पर आ गिरा। हादसा पीयू और सेक्टर-25 यूआईईटी डिवाइडिंग रोड पर गेट नंबर-3 के पास हुआ। धनास अम्बेडकर कॉलोनी का कुलदीप कुमार और धनास का ही तिलक घायल हुए हैं। कुलदीप पीजीआई में बेसुध है। तिलक ने हेलमेट पहन रखा था, सेक्टर-16 अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद घर चला गया। कुलदीप फूड डिलीवरी का काम करता है।
एक्टिवा पर सेक्टर-15 में अपने ठिकाने पर जा रहा था। पीयू के गेट नंबर-3 के पास अचानक पेड़ का तना टूटा और भारी हिस्सा कुलदीप पर आ गिरा। सेक्टर-17 में प्राइवेट नौकरी करने वाले तिलक की बाइक भी बेकाबू हुई और वह भी गिर पड़ा। लोग कुलदीप को पीजीआई ले गए। तिलक को सेक्टर-16 अस्पताल। कुलदीप का सीटी स्कैन करवाया गया है, शरीर के कई हिस्सों के एक्सरे करवाए गए हैं, वह बेसुध है।
सिर पर बहन की शादी का कर्ज, ऊपर से तना आ गिरा
कुलदीप की चार बहनें और एक छोटा भाई है। पिता लेबर हैं, मां गांव में रहती है। तीन बहनों की शादी हो चुकी है। एक बहन की शादी हाल ही में की है, जिसका कर्ज था। कुलदीप घर भी चला रहा था और कर्ज भी उतार रहा था। पिता के पास ज्यादा काम नहीं रहता है। परिवार के पास अपना मकान तो है, लेकिन अब उनका गुजर-बसर कैसे होगा इसका कुछ पता नहीं।
छोटा भाई अभी ग्यारहवीं क्लास में ही है। कुलदीप की मां को सूचना दे दी गई है, वह यूपी से जल्द आएंगी। कुलदीप के जीजा मंगल दास कहते हैं- कर्ज उतारने के बाद उसने अपनी छोटी बहन की शादी करनी है और अब यह मुसीबत खड़ी हो गई है। फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें कुछ नहीं बताया है, लेकिन कुलदीप बेसुध है। पूरा परिवार और आस-पड़ोस में रहने वाले कुलदीप के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
सिर पर गिरा तना, हेलमेट पहना था बच गया
तिलक सेक्टर-17 में म्यूचुअल इंवेस्टेमेंट का अपना ऑफिस चलाते हैं और परिवार समेत धनास गांव में रहते हैं। तिलक के मुताबिक- मैं रोजाना की तरह अपने ऑफिस जा रहा था। इस बीच कुछ भारी चीज सिर पर गिरी। मैंने हेलमेट पहना हुआ था, उसके बाद भी आंखों के सामने अंधेरा छा गया। जब थोड़ा सा होश आया तो देखा हमारे ऊपर बाइक थी और उसके पेड़ का तना और टहनियां। लोग चारों तरफ से भागकर आ रहे थे। हेलमेट की स्ट्रिप टाइट हो गई थी, लोगों की मदद से उसे निकाला। तभी देखा साथ वाले शख्स के सिर से खून निकल रहा था। मुझे 16 अस्पताल ले गए। मेरे शरीर में गुम चोटें हैं। सिर अभी तक भारी लग रहा है। गर्दन घूम नहीं पा रही है और कूल्हे में दर्द हो रहा है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp