Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Aligarh
- The Constable Was Posted In The 38th Corps PAC, The Comrades Alleged That The Soldier Was Suffering From Fever, The Commandant Said There Was Trouble In The Intestines
अलीगढ़4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आरक्षी की मौत् के बाद 38वीं वाहिनी पीएसी परिसर के अंदर धरने पर बैठे उसके साथी
अलीगढ़ में 38वीं वाहिनी पीएसी में मंगलवार रात सिपाही की मौत पर जमकर हंगामा हुआ। नए रिक्रूट सिपाही की मौत के बाद उसके साथियों ने आरोप लगाया कि सिपाही को बुखार था और उसकी कई दिनों से तभीयत खराब चल रही थी। उसके इलाज में लापरवाही की गई, जिसके कारण उसकी जान गई है। जिसके बाद उसके साथियों ने पीएसी कैंपस में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की। जिसके बाद मौके पर भारी फोर्स भी तैनात की गई और अधिकारियों ने समझा बुझाकर सिपाहियों को शांत कराया।
सिपाही से कराई गई परेड
मूल रूप से सहारनपुर निवासी नव नियुक्त आरक्षी धीरेंद्र अलीगढ़ में 38वीं वाहिनी पीएसी में तैनात था। उसके साथियों ने आरोप लगाया कि पिछले लगभग एक सप्ताह से उसे बुखार था और डेंगू के लक्षण थे। लेकिन उसे सही इलाज नहीं मिल रहा था और उससे हर दिन परेड भी करार्इ जा रही थी और पूरा काम लिया जा रहा था। मंगलवार सुबह भी उसने परेड में हिस्सा लिया था। जिसके बाद दोपहर में उसकी मौत हो गई। इस बात से नाराज सिपाहियों ने पहले अपने साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की, इसके बाद सभी पीएसी कैंपस के अंदर ही धरने पर बैठ गए और अधिकारियों के खिलाफ जमकर हंगामा किया।
पोस्टमार्टम न होने पर उठे सवाल
आरक्षी की मौत के बाद सहारनपुर से अलीगढ़ आए उसके परिजन उसका शव लेकर घर के लिए रवाना हो गए। जबकि इसके बाद उसके साथी आरक्षियों ने देर रात हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि ऑन ड्यूटी मौत होने के बाद भी आरक्षी का अधिकारियों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया, जो कि नियमानुसार गलत है। आरक्षी धीरेंद्र बुखार से पीड़ित था और काम करने में असमर्थ था, इसके बाद भी अधिकारी उससे काम ले रहे थे। उनका कहना था कि पोस्टमार्टम कराया जाता तो मौत का सही कारण स्पष्ट हो जाता, लेकिन अधिकारियों ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया।
सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए फोर्स तैनात
आरक्षी धीरेंद्र की मौत से नाराज दर्जनों आरक्षियों ने पीएसी कैंपस के अंदर धरना शुरू कर दिया। ऐसे में अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। क्योंकि बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ लोधा में पीएम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद यही पहुंचेंगे और यहीं उनका हैलीकाप्टर भी उतारा जाएगा। ऐसे में अधिकारियों ने जवानों को समझा बुझाकर शांत कराया और कैंपस और इसके आसपास भारी फोर्स तैनात कर दी।
बोले जिम्मेदार – बुखार नहीं आंतों में था इंफेक्शन
पीएसी कैंपस में आरक्षियों के हंगामें के बाद 38वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट बजरंगबली चौरसिया से बात करने पर उन्होंने बताया कि आरक्षी धीरेंद्र को बुखार या संचारी रोग जैसे लक्षण नहीं थे। उसे पेट में परेशानी थी और आंतों में इंफेक्शन था, जिसके कारण उसकी मौत हुई है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp