Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
पानीपत34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पानीपत में सुबह से ही तेज धूप ख�
पानीपत में बुधवार को मौसम साफ रहा। बादल छटने के कारण सुबह से ही खिली तेज धूप ने चुभन पैदा की। हालांकि 23 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही हवाओं ने तेज धूप से कुछ राहत दिलाई। मौसम विभाग ने 10 सितंबर तक बारिश के आसार बताए हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मौसम विभाग ने शाम को बारिश की संभावना जताई है।
पानीपत में तीसरी बार मानसून सक्रिय होने के बाद बीते 8 दिन ससे रोजाना बारिश हो रही है। मंगलवार को जिले के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। हालांकि अधिकतर क्षेत्र सूखा ही रहा। बुधवार को मौसम साफ रहा। जिस कारण सूरज की तपिश अधिक महसूस हुई। हालांकि तेज धूप से तापमान में कोई अंतर नहीं आया। 23 किलोमीटर की रफ्तार से चल रहीं हवाओं ने तेज धूप की तपिश को कुछ कम किया।
कमजोर होने लगी मानसूनी टर्फ रेखा
हरियाणा कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खींचड़ ने बताया कि दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण मानसून के 10 सितंबर तक सक्रिय रह सकता है। हिमालय की तलहटियों में बन रही मानूसनी टर्फ रेखा अब कमजोर पड़ने लगी है। अलगे दो दिन पानीपत और आसपास के जिलों में मानसूनी बारिश की संभावना है। इससे तापमान स्थिर बने रहने की उम्मीद है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp