Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- Dada Started Adding Money To The Piggy Bank On The Birth Of Two Granddaughters, Thieves Took Away 1.5 Lakh Goods Including One Lakh Rupees From Both The Piggy Banks
पानीपत19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अलमारी से गुल्लक चोरी होने की जानकारी देते पीड़ित।
हरियाणा के पानीपत में चोरों ने बंद मकान की पीछे की दीवार में कुंबल करके डेढ़ लाख रुपए की चोरी को अंजाम दे दिया। पीड़ित ने 11 दिन पहले ही किराये पर लिये मकान में सामान शिफ्ट करना शुरू किया था। पूरा सामान शिफ्ट न होने के कारण पीड़ित अपने पुराने मकान में ही परिवार के साथ रह रहा था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने मकान के पीछे की दीवार में कुंबल करके चोरी कर ली। गुल्लक में जमा करीब एक लाख रुपए की नकदी के साथ चोर कीमती कपड़े और नल की करीब 20 टोटी भी उतारकर ले गए। पुलिस ने एक TV और एक खाली बैग बरामद किया है। पीड़ित की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मूलरूप से बापौली ब्लॉक के गांव जलमाना निवासी सेठपाल ने बताया कि वह काफी समय से पानीपत की बिशन स्वरूप कॉलोनी में किराये पर रहते हैं। उनका बेटा रजनीश अपने परिवार के साथ TDI सिटी में किराये पर रहता है। 2 सितंबर को दोनों ने बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित एक पुलिस कर्मचारी का मकान पर किराये पर लिया था। वह दोनों जगह से अपना-अपना सामान शिफ्ट करने में लगे हैं।

चोरों द्वारा तोड़ी गई दीवार, जिसे बाद में ठीक कराया गया।
रविवार को नए मकान में सामान शिफ्ट करने के बाद बेटा अपने परिवार के साथ उनके पास आकर सो गया। सुबह उठकर किराये पर लिए नए मकान में गए तो सभी सामान बिखरा हुआ मिला। पीछे की दीवार टूटी मिली। अलमारी चेक की तो दो पोती के नाम की गुल्लक और कीमती कपड़े गायब थे। तीन बाथरूम से करीब 20 टोटी नहीं मिली।
उन्होंने मामले की सूचना सिटी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने छानबीन की तो रेलवे लाइन की तरफ टावल में बंधा एक TV और एक खाली बैग मिला। चोरों ने रेलवे लाइन की तरफ से दीवार में कुंबल करने के बाद बाथरूम से मकान में प्रवेश किया था। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश शुरू की है।
पोती के होने के बाद से ही बना ली थी गुल्लक
सेठपाल ने बताया कि वह सोड़ा और पानी सप्लाई का काम करते हैं। बेटा रजनीश एक फैक्ट्री में काम करता है। उन्हें करीब साढ़े चार साल पहले पोती दिव्यांशी के जन्म के साथ ही उसके नाम की गुल्लक में पैसे जोड़ने शुरू किए थे। छह महीने पहले दूसरी पोती तिश्या का जन्म हुआ तो उन्होंने उसके नाम भी गुल्लक लाकर पैसे जोड़ने शुरू कर दिए। दोनों गुल्लक में करीब एक लाख रुपए जमा थे। चोर गुल्लक के साथ कीमती कपड़े और टोटी भी ले गए। जबकि बड़ा TV कुंबल में पार न होने के कारण छोड़ना पड़ा और दूसरा TV कुछ दूरी पर मिला है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp