Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- After Taking The Miscreant On Production Warrant, Panipat Police Arrested The Accused Who Carried Out The Snatching Incident, 15 Thousand Rupees Recovered
पानीपत8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस गिरफ्त में स्नैचिंग का आरोपी।
पंजाब और उत्तर-प्रदेश के बदमाश हरियाणा के पानीपत में अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। CIA-1 पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में जेल में बंद पंजाब के बदमाश को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की, तो उसका साथी उत्तर-प्रदेश के शामली जिले का निकला। पुलिस ने दबिश देकर शनिवार को आरोपी को यमुना पुल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से हिस्से में आई रकम में से 15 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। आरोपी ने पानीपत में स्नैचिंग की दो वारदात करना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है।
CIA-1 प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले पंजाब के लुधियाना निवासी चंद्र को उन्होंने प्रोडक्शन रिमांड पर लिया था। इस दौरान आरोपी से उसके साथी के बारे में पूछताछ की गई। आरोपी ने उत्तर-प्रदेश के शामली जिला निवासी केसर के साथ पानीपत के गणेश नगर और सेक्टर-18 में चेन लूट की घटना को अंजाम देने के संबंध में स्वीकार किया। पुलिस तभी से आरोपी केसर की गिरफ्तार के प्रयास में लगी थी। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी केसर यमुना पुल पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस टीम ने यमुना पुल पर दबिश देकर आरोपी केसर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चेन लूट के बाद हिस्से में आई 15 हजार रुपए की रकम बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
इन वारदात को दिया था अंजाम
- 23 जून को गणेश नगर मे स्कूटी से घर जा रहे सैनी कालोनी निवासी राहुल के गले से सोने की चेन झपटी।
- 11अगस्त को सैक्टर-18 मे सुबह सैर पर निकली सैक्टर-18 निवासी संतोष के गले से सोने की चेन छीनी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp