Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- When The Neighbor Interrupted When The Dog Was Hit With A Brick, The Accused Entered The House With His Companions And Attacked First, Then Pelted Stones.
पानीपत39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ईंट लगने से एक युवक की आंख में गहरी चोट लगी, जिस कारण टांके लगाने पड़े।
हरियाणा के पानीपत में गली के कुत्ते को मारने पर हुए विवाद में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक परिवार पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से मारपीट के बाद पथराव किया गया। जिसमें एक युवक की आंख पर गहरी चोट लगी। जिसे टांके लगाने पड़े। सिटी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सिटी थाना क्षेत्र के न्यू सुखदेव नगर में एक युवक ने गली में टहल रहे कुत्ते को ईंट मार दी। पड़ोसी पारस और पारू ने इसका विरोध किया। इसपर दोनों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि कुछ देर बाद आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ उनके घर आया और लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट का शोर सुनकर पारस के चाचा पवन मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उनपर भी हमला कर दिया। एक आरोपी ने पवन की आंख के पास ईंट मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। जाते-जाते आरोपियों ने ईंटों से घर पर पथराव किया। जिससे पीड़ितों का गेट क्षतिग्रस्त हो गया। अन्य लोगों के आने पर आरोपी भाग निकले।
पीड़ितों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने पथराव की फोटो-वीडियो बनाया। पुलिस ने आरोपी गोलू और उसके अज्ञात दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp