Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- National
- Distance From Gadgets For 3 Hours A Day For 50 Days, So That The Remaining Time Can Be Given To The Family; The Campaign Started From Bangalore Reached To The Metro Cities
अहमदाबाद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एक घंटा मोबाइल सहित तमाम गैजेट्स से दूर रहिए और एक रुपए इनाम पाकर दान कीजिए, जैन समाज में इन दिनों यह अपील कर रहा है।
‘एक घंटा मोबाइल सहित तमाम गैजेट्स से दूर रहिए और एक रुपए इनाम पाकर दान कीजिए।’ जैन समाज में इन दिनों 50 दिन तक चलने वाले ई-फास्टिंग चैलेंज के तहत लोगों से यह अपील की जा रही है। उद्देश्य है मोबाइल सहित इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर बढ़ रही निर्भरता से लोगों को सतर्क किया जा सके, ताकि मोबाइल उनका मालिक न बन बैठे। इस पहल को खासा समर्थन मिल रहा है। मेट्रो शहरों में 3000 से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़ चुके हैं।
अभियान शुरू करने वालों का कहना है कि उपवास की जैन समाज में बड़ी महिमा है। इंटरनेट और डिजिटल युग में अब ई-फास्टिंग की जरूरत भी महसूस होने लगी है। इसलिए 23 जुलाई से यह पहल शुरू की गई है। गुजरात के सूरत और अहमदाबाद से एक हजार से अधिक लोग ई-फास्टिंग मुहिम में जुड़े हैं। बेंगलुरू स्थित द जैन फाउंडेशन संस्था के रमेश शाह प्रेरित इस अभियान का उद्देश्य है कि लोग मोबाइल आदि गैजेट्स में जरूरत से अधिक वक्त देने के बजाय अपना कीमती समय निकाल कर परिवारजनों को दें। या फिर बचाए गए समय का इस्तेमाल रचनात्मक कामों में करें।
अभियान से जुड़े लोगों का मानना है कि मोबाइल और गैजेट हमारे रोजाना के कामकाज को आसान बनाने के लिए हैं। पर जब ये इंसान पर हावी होने लगते हैं तो पता ही नहीं चलता कब इस्तेमाल करने वाले इनके गुलाम बन जाते हैं। गैजेट्स मालिक बन बैठते हैं। खासकर बच्चों और युवा इनसे ज्यादा प्रभावित हैं। इन गैजेट्स में उलझकर उनकी पढ़ाई और शारीरिक विकास पर असर पड़ता है। ये पहल इन्हीं नुकसानों से बचाने में मदद करेगी।
ई-फास्ट पर पॉइंट, इनसे मिलने वाली इनामी राशि दान में दी जाएगी
जैन समाज के संगठन ‘जीतो’ के भद्रेश शाह ने बताया कि यह चैलेंज 50 दिन का है। लोग सहूलियत के हिसाब से इससे जुड़ सकते हैं। जुड़ने के लिए संबधित व्यक्ति रोजाना कम से कम तीन घंटे का ई-फास्ट रखना होगा। सुबह 9 से रात 9 बजे की अवधि में ई-फास्ट पर 12 प्वॉइंट दिए जाते हैं।
वहीं, रात 9 से अगले दिन सुबह 9 बजे तक रखने पर 9 प्वॉइंट मिलते हैं।। पहल से जुड़ चुके लोगों को 10 सितंबर को कुल मिले पॉइंट की जानकारी दी जाएगी। प्रति घंटे एक रुपए के हिसाब से तय कर इनामी राशि भी बताई जाएगी लेकिन यह ई-फास्टिंग करने वाले को नहीं मिलेगी अपितु उनके नाम से सीधे दान कर दी जाएगी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp