Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
हिसारएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
प्रवेश परीक्षा के दौरान वीसी प्रो. बीआर काम्बोज केंद्रों का जायजा लेते हुए व परीक्षा मेें बैठे परीक्षार्थी।
- विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए शांतिपूर्वक ढंग से
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने रविवार को विभिन्न कोर्सों बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, एमएससी एग्रीकल्चर में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक व व्यवस्थित ढंग से आयोजित संपन्न करवाई। एचएयू प्रशासन ने सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुख्ता प्रबंध किए हुए थे।
वीसी प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज, कुलसचिव डॉ. राजवीर सिंह व ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया व परीक्षाओं का जायजा लिया। उन्होंने उम्मीदवारों की सुविधा तथा परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। प्रवेश परीक्षा में 7151 परीक्षार्थी शामिल हुए।
639 एमएससी एग्रीकल्चर व 120 ने एमएससी गृह विज्ञान में आवेदन किया
परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस.के. पाहुजा ने बताया कि बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, एमएससी एग्रीकल्चर व एमएससी गृह विज्ञान के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें कुल 8814 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें से 8055 बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, 639 एमएससी एग्रीकल्चर व 120 ने एमएससी गृह विज्ञान के लिए आवेदन किया था।
उन्होंने बताया कि एमएससी एग्रीकल्चर में कुल 506 परीक्षार्थियों, एमएससी होम साइंस में 95 परीक्षार्थियों और बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स के लिए 6550 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।स्नातक व स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिला संबंधी नवीनतम जानकारियों के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट admissions.hau.ac.in and hau.ac.in पर चेक करते रहें।
कोरोना महामारी की सभी हिदायतों का किया पालन
प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमाें में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन कोरोना महामारी के चलते केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए किया गया। सभी परीक्षा केंद्रों को परीक्षा से पहले सेनेटाइज कराया गया था और सामाजिक दूरी व मास्क का भी विशेष ध्यान रखा गया।
साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर पेयजल व बैठने की उचित व्यवस्था की गई थी ताकि परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से ही परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर हाथ सेनेटाइज करवाने व फेस मास्क मुहैया करवाने के बाद ही परीक्षा केंद्र में भेजा गया।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp