Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Pathankot: Young Man Jumped In Army Area In An Attempt To Escape After Killing His Mother While Intoxicated
पठानकोटएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पठानकोट में हत्या की वारदात के बाद घायल हुए युवक को सिविल अस्पताल में पहुंचे लोग।
पठानकोट में शुक्रवार को हत्या की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि नशे का आदी एक युवक अक्सर अपनी मां के साथ झगड़ा किया करता था। गुरुवार देर रात फिर से दोनों में विवाद हुआ और उसने धारदार हथियार से अपनी मां की हत्या कर डाली। इसके बाद भागने की कोशिश में उस वक्त हादसे का शिकार हो गया, जब उसने आर्मी एरिया में छलांग लगा दी। कूदने के बाद युवक कंटीली बाड़ के ऊपर गिर गया। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है, वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
घटना पठानकोट के सराई मोहल्ले की है। मिली जानकारी के अनुसार यहां का साहिल नामक युवक अक्सर अपनी मां के साथ मारपीट करता था। गुरुवार देर रात 25 वर्षीय साहिल ने इसी झगड़े के चलते अपनी मां पर कैंची से हमला करके उसकी जान ले ली। इसके बाद मौके से भागने के लिए साहिल ने आर्मी एरिया में छलांग लगा दी, जहां वह कटीले तारों पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
इस घटना के बाद आरोपी को पठानकोट के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे दूसरे बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। वहीं सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इस बारे में जांच अधिकारी अमनदीप कौर का कहना है कि पुलिस को शहर के सराई मोहल्ले में हत्या की वारदात की सूचना मिली है। अभी तक की जांच में पुलिस ने पाया कि हत्या और फिर भागने की कोशिश के दौरान युवक नशे में था। फिलहाल उसकी हालत नाजुक है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp