Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- Cooperation Minister Sukhjinder Randhawa Said: We Have Fulfilled The Promise Made By The Chief Minister; After The Rebellion, Trying To Increase Closeness With The Captain
जालंधर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सहकारिता मंत्री सुखजिंदर रंधावा।
बगावत के बाद सहकारिता मंत्री सुखजिंदर रंधावा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से नजदीकियां बढ़ाने का मौका ढूंढ रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का सरकारी सहकारी मिलों की तरफ बकाया 45 करोड़ की राशि जारी कर दी गई है। इसके बाद बचती 8.15 करोड़ की राशि केंद्र सरकार की तरफ ने अदा करनी है। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को सितंबर के पहले हफ्ते में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से किए वादे को पंजाब सरकार ने पूरा कर दिया है।
रंधावा ने कहा कि गन्ना किसानों की मुकम्मल अदायगी के लिए साल 2021-22 के बजट में 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है। राज्य की 9 सहकारी शुगर मिलों की तरफ से साल 2019-20 की बनती कुल 486.24 करोड़ की अदायगी की जा चुकी है। 2020-21 की बनती 472.10 करोड़ रुपए में से 463.95 करोड़ दी जा चुकी है। इस बारे में केंद्र सरकार से संपर्क किया जा रहा है।
सिद्धू के सबसे बड़े साथी रंधावा, बगावत के बाद अब बैकफुट पर
सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के करीबी रहे हैं। सिद्धू को कांग्रेस प्रधान बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही। पूरी सक्रियता के साथ उन्होंने सिद्धू की कांग्रेसी नेताओं के साथ मुलाकातें कराई। इसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह को CM की कुर्सी से हटाने के लिए बगावत के झंडा उठाने वाले मंत्रियों में भी रंधावा प्रमुख थे। हालांकि सियासी माहिरों का मानना है कि हाईकमान के बगावत को दबाने के बाद रंधावा बैकफुट पर हैं। अब वह किसी न किसी बहाने कैप्टन को खुश कर या उनसे मुलाकात कर मतभेद सुलझाने की कोशिश में हैं।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp