Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
जयपुर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राज्य के 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए तीन चरणों के चुनाव की मतगणना कुछ देर में शुरू होने वाली है। चुनाव आयोग के अनुसार काउंटिंग के करीब आधा घंटे बाद से चुनावों के परिणामों का रुझान आना शुरू हो जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग कोरोना प्रोटोकॉल के साथ वोटों की काउंटिंग के लिए पूरी तरह तैयार है। ईवीएम से वोटों की काउंटिंग में ज्यादा समय नहीं लगेगा। तेजी से परिणाम सामने आने की उम्मीद है।
यह है चुनाव का फैक्ट
6 जिलों के 200 जिला परिषद सदस्य, 1564 पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीन चरणों में वोट डाले गए थे। पहले चरण के लिए 26 अगस्त, दूसरे के लिए 29 अगस्त और तीसरे चरण के चुनाव के लिए 1 सितंबर को वोट डाले गए थे। अब तीनों चरणों के सभी जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के प्रत्याशियों को मिले वोटों की काउंटिंग शनिवार को हो रही है। यह काउंटिंग जिलों के मुख्यालय पर हो रही है। तीनों चरणों में 64.40 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट के अधिकार का उपयोग किया था।
चुनाव परिणाम 6 जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख एवं 78 प्रधान, उप प्रधानों की स्थिति भी मोटे तौर पर साफ कर सकता है। वैसे इनमें से 1 जिला परिषद सदस्य और 26 पंचायती समिति सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इस तरह 199 जिला परिषद और 1537 पंचायती समिति सदस्यों के परिणाम शनिवार को ईवीएम मशीन से बाहर आएंगे।
जिला परिषद सदस्य चुनाव परिणाम
जिला परिषद | भाजपा | कांग्रेस | अन्य |
भरतपुर | |||
दौसा | |||
जयपुर | |||
जोधपुर | |||
सवाई माधोपुर | |||
सिरोही |
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp