Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Shifted To General Ward After Operation Of Lady Constable’s Feet, Again Sent To Private Ward For Fear Of Infection, DGP Can Reach At Any Time Today
चंडीगढ़2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हादसे के बाद ट्रक में फंसी लेड�
चंडीगढ़ में सेक्टर-26 मध्य मार्ग पर सोमवार दोपहर को कैश लेकर जा रहे RBI के 2 ट्रकों की भीषण टक्कर में लेडी कॉन्स्टेबल पोपीता की दोनों पैरों की हड्डी चकनाचूर हो गई थी। जिसे पीजीआइ के 8 डॉक्टरों की टीम ने पूरी ताकत के साथ 12 घंटों तक सर्जरी किया। जिसके बाद लेडी कॉस्टेबल को जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। हालांकि बाद में इंफेक्शन की डर से दोबारा उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। बता दें कि पिछले तीन दिनों से डीजीपी प्रवीर रंजन पीजीआई में घायल लेडी कॉन्स्टेबल से मिलने के लिए आने वाले हैं। हालांकि आज वह किसी भी समय पीजीआइ में पहुंचकर लेडी कॉन्स्टेबल से मिलकर उसका हालचाल जानेगें। जब कि वहां पर इससे पहले भी लोगों के आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं हादसे की जानकारी के बाद घायल कॉन्स्टेबल के भाई और बहन यहां पर पहुंच गए हैं। दोनों लोग भी घायल कॉन्स्टेबल की देखभाल कर रहे हैं।

घायल पोपिता- फाइल फोटो
पैर काटने न पडे़ं.. 8 डॉक्टरों की टीम ने 12 घंटो तक करती रही सर्जरी
बता दें कि इस हादसे के बाद लेडी कॉन्स्टेबल के दोनों पैर बुरी तरह से चोटिल हुए थे। पैर को काटने की नौबत न आए, इसके लिए पीजीआई में 8 डॉक्टरों की टीम द्वारा पूरी लगातार 12 घंटो तक सर्जरी कर दोनों पैरों को ठीक कर दिया गया है। हालांकि दोनों पैर काम कर पाएंगे या नहीं इसके विषय में अभी साफ नहीं हो पाया है।
क्या है पूरा मामला
चंडीगढ़ में सेक्टर-26 मध्य मार्ग पर सोमवार दोपहर को 2 ट्रकों की भीषण टक्कर हो गई थी। दोनों ट्रक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के थे और रेलवे स्टेशन से सेक्टर-17 की मुख्य ब्रांच में कैश जमा कराने जा रहे थे। इस हादसे लेडी कॉन्स्टेबल पोपीता की दोनों पैरों की हड्डी चकनाचूर हो गई थी। दोनों ट्रक कैश जमा करवाने के लिए आगे-पीछे चल रहे थे। इस दौरान आगे वाले ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी और पीछे वाला ट्रक उससे जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी की पिछला ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठी महिला कॉन्स्टेबल बीच में फंस गई थी। जिसे कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया था। महिला कॉन्स्टेबल को पीजीआइ में भर्ती करवाया गया है। जहां पर इलाज जारी है।
रेलवे स्टेशन से कैश लेकर लौट रहे थे 5 ट्रक
आरबीआई से 5 ट्रक सोमवार को रेलवे स्टेशन से कैश लेकर सेक्टर-17 स्थित आरबीआई की मुख्य ब्रांच के लिए निकले थे। सभी ट्रक कैश से भरे थे।दरअसल, सभी ट्रकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस लाइन की प्रोटेक्शन फोर्स पर रहती है। घायल महिला कॉन्सटेबल की ड्यूटी इस समय पुलिस लाइन है और इसी वजह से उसे ट्रक की सुरक्षा में तैनात किया गया था।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp