Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Even After The Bones Of Both The Legs Were Shattered, The Lady Constable Did Not Give Up, Said, Do Not Tell The Mother, Then The Police Informed The Brother
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
ट्रक हादसे के बाद ट्रक में फसी �
- हालही में महिला कॉस्टेबल के पिता की हुई थी मौत
चंडीगढ़ में सेक्टर-26 मध्य मार्ग पर सोमवार दोपहर को 2 ट्रकों की भीषण टक्कर हो गई थी। दोनों ट्रक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के थे। इस हादसे लेडी कॉन्स्टेबल पोपीता की दोनों पैर की हड्डी चकनाचूर हो गई थी। बावजूद लेडी कॉन्स्टेबल ने हार नहीं मानी। पीजीआई में इलाज के दौरान पीजीआई चौकी इंजार्ज चंद्रमुखी घायल के पास मौजूद थी। घायल पोपीता ने कहा कि दीदी सब कुछ ठीक हो जाएगा, मगर यह बात मेरी मां से मत बताना। कुछ दिन पहले ही मेरे पिता की मौत हुई है। यह शब्द सुनकर वहां पर मौजूद सभी लोग भावुक हो गए। जिसके बाद मामले की सूचना सिर्फ घायल के भाई को दी गई। उससे भी यही कहा गया कि वह इस बात को अपनी मां से न बताए।

घायल महिला पुलिसकर्मी की फाइल फोटो
पैर न काटने पडे इसलिए 8 डॉक्टरों की टीम ने लगाई पूरी ताकत
बता दें कि इस हादसे के बाद लेडी कॉन्स्टेबल के दोनों पैर बुरी तरह से घायल हुए हैं। दोनों पैर को काटने से बचाने के लिए पीजीआई डॉक्टरों की 8 डॉक्टरों की टीम द्वारा पूरी रात सर्जरी जारी रखी गई। हड्डी राेग विशेषज्ञ और पीजीआई के ट्राॅमा सेंटर के इंचार्ज प्राे. समीर अग्रवाल ने बताया कि काॅन्स्टेबल के घुटने के नीचे की हड्डी क्रैश हाे गई हैं। खून का रिसाव भी ज्यादा हाे चुका है। पैरों में घाव हुए हैं। पीजीआई के डाॅ. हिमांशु के नेतृत्व में 8 डाॅक्टर्स की टीम उसका ऑपरेशन कर रही है। जाे हड्डियां क्रैश हुई हैं, उन्हें टेंपरेरी ताैर पर फिक्सेटर (शिकंजा) लगाया जा रहा है। करीब चार घंटे सर्जरी चली है। हादसे में लेडी काॅन्स्टेबल का खून का रिसाव भी काफी हाे गया है। उसकी किडनी पर भी उसका असर पड़ा है। अगर इंफेक्शन नहीं हुआ और सबकुछ ठीक-ठाक रहा ताे पैर काटने की नाैबत नहीं आएगी। डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि अगर दाे-तीन दिन इंफेक्शन नहीं हुआ तो राॅड डालकर हड्डियाें काे फिक्स करेंगे। इसके कुछ दिन बाद उसके पैराें की प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी।

क्या है पूरा मामला
चंडीगढ़ में सेक्टर-26 मध्य मार्ग पर सोमवार दोपहर को 2 ट्रकों की भीषण टक्कर हो गई थी। दोनों ट्रक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के थे। इस हादसे लेडी कॉन्स्टेबल पोपीता की दोनों पैर की हड्डी चकनाचूर हो गई थी। दोनों ट्रक कैश जमा करवाने के लिए आगे-पीछे चल रहे थे। इस दौरान आगे वाले ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी और पीछे वाला ट्रक उससे जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी की पिछला ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठी महिला कॉन्स्टेबल बीच में फंस गई थी। जिसे कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया था। हादसे में महिला कांस्टेबल का दोनों पैर बुरी तरह से चोटिल हुए हैं। महिला कॉन्स्टेबल को पीजीआइ में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद तीसरे ट्रक के चालक राम सिंह कि शिकायत पर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों के चालक गुरभेद और तेजिंदर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों ट्रक आरबीआइ में कैश जमा करवाने जा रहे थे।
रेलवे स्टेशन से कैश लेकर लौट रहे थे 5 ट्रक, रास्ते में हुआ था हादसा
बता दें कि आरबीआई से 5 ट्रक सोमवार को रेलवे स्टेशन से कैश लेकर सेक्टर-17 स्थित आरबीआई की मुख्य ब्रांच के लिए निकले थे। सभी ट्रक कैश से भरे थे। सेक्टर-26 मध्य मार्ग पर सबसे आगे चल रहे ट्रक ने ब्रेक लगाई तो पीछे चल रहा उससे टकरा गया और उसमें सवार महिला कॉन्सटेबल बीच में फंस गई। दरअसल, सभी ट्रकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस लाइन की प्रोटेक्शन फोर्स पर रहती है। घायल महिला कॉन्सटेबल की ड्यूटी इस समय पुलिस लाइन है और इसी वजह से उसे ट्रक की सुरक्षा में तैनात किया गया था।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp