Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Gurgaon
- On The Pressure Of The Mayor, The Matter Of Suspension Of SC Ramesh Sharma By The Minister Deepened, The Officials Of The Engineering Branch Opened The Front In Protest
गुड़गांव2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
धरना देते निगम कर्मी
- अनिश्चितकालीन धरने पर उतरे सभी अधिकारी व कर्मचारी
गुड़गांव नगर निगम के अधीक्षण अभियंता रमेश शर्मा के निलंबन को लेकर मेयर टीम और इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। एक तरफ मेयर की जिद पर बुधवार को शहरी निकाय मंत्र अनिल विज ने अधीक्षण अभियंता रमेश को निलंबित कर दिया था, जिसके विरोध में इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मोर्चा खोल लिया है।
सब हो रहे एकजुट
निगम प्रशासन के लिए इस बात से मुश्किल और बढ़ गई है कि इंजीनियरिंग ब्रांच की इस लड़ाई में सफाई, स्थापना, अकाउंट आदि सभी ब्रांच के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सहयोग करने की घोषणा कर दी है। गुरुवार को सभी ने पेन डाउन कर विरोध दर्ज कराया। साथ ही सेक्टर-34 स्थित नगर निगम कार्यालय परिसर में तंबू लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। पहले दिन लगभग सौ कर्मी धरना में शामिल हुए। शुक्रवार से सैनिटेशन ब्रांच के अधिकारियों और कर्मचारियों ने काम बंद करके धरने में शामिल होने की घोषणा की है। शुक्रवार से निगम प्रशासन की समस्या और बढ़ सकती है।
कमिश्नर के बातचीत के प्रस्ताव को ठुकराया
इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारी मेयर के दबाव पर मंत्री द्वारा निलंबित किए गए एसई रमेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से बहाल करने की मांग पर अड़े हुए हैं। प्रदर्शन के निगम कमिश्नर मुकेश कुमार आहूजा ने इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों को बातचीत के लिए बुलाया, लेकिन इंजीनियर्स नहीं माने और इस मुद्दे पर बातचीत करने से साफ इनकार कर दिया।
काले बिल्ले लगाकर जताया विरोध
गुरुवार को निगम के इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत सभी कर्मियों ने काले बिल्ले लगाकर निलंबन का विरोध जताया और मेयर टीम व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभी ने रमेश शर्मा का निलंबन वापस लेने की मांग की। शर्मा की सेवा बहाल नहीं करने पर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया। इस एकतरफा कार्रवाई की निंदा की। शहरी निकाय मंत्री से आदेश को वापस लेने की मांग की।
मेयर मधु आजाद व नगर निगम के एसई रमेश शर्मा के बीच पिछले कई दिन से खींचतान चल रही थी। बुधवार को प्रदेश के गृह एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने गुड़गांव पहुंचने पर मेयर व अन्य पार्षदों की अनुशंसा पर एसई शर्मा को निलंबित कर दिया था। मेयर व पार्षदों ने विज से मुलाकात कर एसई शर्मा को निलंबित करने व गुरुग्राम से बाहर तबादला करने के लिए मांग पत्र सौंपा था। जिस पर अनिल विज ने तुरंत एसई के निलंबन के आदेश जारी कर दिए।
इससे पहले मंगलवार को भी निगमायुक्त मुकेश कुमार आहूजा से मेयर और पार्षदों ने मिलकर एसई की शिकायत की थी। जिसके बाद मंगलवार को ही निगम कमिश्नर ने एसई शर्मा को कार्यमुक्त करने का पत्र जारी कर दिया था।
आरोप-प्रत्यारोप
मेयर मधु आजाद ने एसई पर बीते सोमवार की बैठक में दुर्व्यवहार करने व कार्यवाई को बीच में छोड़कर बैठक से बाहर चले जाने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ, एसई ने मेयर मधु आजाद पर गलत काम करवाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा रहे हैं।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp