Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Sikar
- Instructed For Street Light, Road Repair And Drain Construction, City Council And Collector Should Get The Work Done In Six Months
सीकर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्थाई लाेक अदालत जनाेपयाेगी सेवा सीकर के अध्यक्ष अशाेक कुमार व्यास ने छह महीने में वार्ड एक की न्यू शिव काॅलाेनी में स्ट्रीट लाइट, सड़क की मरम्मत व नाली निर्माण की स्थाई व्यवस्था करने के लिए नगर परिषद व कलेक्टर काे आदेश दिया है। उक्त तीनाें कार्याें काे प्राथमिकता से पूरा करने के लिए नगर परिषद की बाेर्ड मीटिंग में संकल्प पारित कर समुचित बजट आवंटित करें। यदि बजट अपर्याप्त हाे ताे एलिटिस्ट प्राेजेक्ट के माध्यम से राज्य सरकार से डिमांड करें या फिर राज्य सरकार सेविंग खाते में पब्लिक हेल्थ एक्सपेंडीचर से ऋण की मांग करें।
स्थाई लाेक अदालत सीकर में एडवाेकेट विनाेद कुमार महलावत, मुजफ्फर खान, संजय महलावत, ओमप्रकाश सैनी एवं सुशील कुमार निवासी वार्ड एक ने बताया कि काॅलाेनी में फतेहपुर राेड सीकर से गाेपीनाथाजी की ढाणी हाेते हुए हस्नेन मस्जिद न्यू शिव काॅलाेनी की ओर जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त है। स्ट्रीट लाइट व सड़क व नाली नहीं हाेने से परेशानियाें से गुजरना पड़ रहा है।
लाेक अदालत के निर्देश पर नगर परिषद के सहायक अभियंता विकास मिश्रा ने माैका निरीक्षण कर रिपाेर्ट तैयार कर अदालत में पेश की। उसमें बताया गया कि प्रार्थीगण ने काॅलाेनी खातेदारी भूमि में हाेने से काेई राहत नहीं दिए जाने का तर्क दिया था। स्थाई लाेक अदालत सीकर के अध्यक्ष अशाेक कुमार व्यास, सदस्य नीतू जांगिड़ व वीरेंद्रसिंह आर्य ने अमान्य करते हुए वार्डवासियाें काे राहत दी है। मामले की पैरवी एडवाेकेट विनाेद कुमार महलावत ने की।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp