Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
लुधियानाएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
नगर निगम में हॉट मिक्स प्लांट के ठेकेदारों और निगम अफसरों में कमीशन लेने के मामले में विवाद जारी है। इसके तहत म्युनिसिपल इंप्लाइज संघर्ष कमेटी ने निगम अफसरों और मुलाजिमों के हक में उतर ठेकेदार विनोद जैन को सबूत पेश करने और माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया था, मगर इसे लेकर कोई रिस्पांस नहीं आया और संघर्ष कमेटी ने मोर्चा खोलते हुए निगम दफ्तर में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक कामकाज ठप
कर गेट रैली निकाली। इस दौरान कमेटी ने विनोद जैन के खिलाफ प्रदर्शन कर मेयर बलकार संधू, कमिश्नर प्रदीप कुमार सभ्रवाल के नाम सीनियर डिप्टी मेयर श्याम सुंदर मल्होत्रा को मेमोरेंडम सौंपा। कमेटी ने मांग की कि ठेकेदार विनोद जैन के खिलाफ नगर निगम प्रशासन की तरफ से एफआईआर दर्ज करवाई जाए। इस दौरान कमेटी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है कि निगम प्रशासन की तरफ से विनोद जैन ठेकेदार के खिलाफ निगम की बदनामी और अक्ष को खराब करने के आरोप में 72 घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करवाई जाए और बाकी मांगों पर भी निगम प्रशासन की ओर से जल्द मीटिंग कर इनका निपटारा किया जाए।
सभी मुलाजिमों का ईएसआई कार्ड जारी करने समेत ये मांगें भी रखी
इसके अलावा यह भी मांग रखी कि संशोधित पे-स्केल को लागू करने के लिए निगम प्रशासन लोकल विभाग को लिखें, अगर किसी मुलाजिम-अधिकारी की ड्यूटी के दौरान मौत होती है तो उसके वारिस को तरस के आधार पर नौकरी दी जाए, रिटायर होने वाले अफसर-मुलाजिम के बकाया को लेकर पूरा केस ऑडिट की ओर से पास किए जाने के बाद उसकी अदायगी तुरंत उसके खाते में की जाए, दर्जा चार मुलाजिमों की तरक्की के लिए 15% की बजाय 50% कोटा किया जाए, डीसी रेट पर सफाई मुलाजिमों, सीवरमैन और ड्राइवरों को रेगुलर किया जाए, पढ़े-लिखे सफाई कर्मचारी सेवामैन को क्लर्क की विद्यक योग्यता के अनुसार तरक्की दी जाए, सभी
मुलाजिमों का ईपीएफ यूएएन खातों में समय पर फंड जमा करवाने की हिदायत जारी की जाए, कोविड के दौरान जिन मुलाजिमों का ईपीएफ समय पर जमा नहीं हुआ, उनका ब्याज और बकाया समय पर जमा कराया जाए, सभी मुलाजिमों का ईएसआई कार्ड जारी करवाया जाए। इस मौके पर अब्दुल सत्तार, सुनील शर्मा, देवी सहाय टंडन, सुनील शर्मा, हरपाल सिंह, पवन शर्मा, तेजिंदरपाल सिंह पंछी, विजय मानव, इंद्रपाल चौहान, वरिंदर काला, रणवीर सिंह, प्रवीण सिंगला, तीर्थ बंसल, राहुल गगनेजा, हरकिरणपाल सिंह, रमन कौशल, सुरिंदर सिंह, हरविंदर सिंह, राजिंदर सिंह, रविंदर गर्ग, पुरुषोत्तम लाल, कमल राम, राजीव भारद्वाज मौजूद रहे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp