Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- The Work Of The Corporation Will Now Be Monitored Through Google Form, Every Progress Report photo Will Have To Be Uploaded
चंडीगढ़40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- रेगुलर रिव्यू होगा निगम से जुड़े हर काम का
नगर निगम के प्रत्येक फील्ड वर्क पर अब गूगल फाॅर्म के जरिए नजर रखी जाएगी। स्टाफ को हर रोज इस प्लेटफॉर्म पर प्रोजेक्ट्स और फील्ड वर्क से जुड़े फोटोग्राफ्स और रिपोर्ट सब्मिट करनी होगी। शनिवार को नगर निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा ने इसके निर्देश जारी किए।
कमिश्नर ने कहा- फील्ड स्टाफ को जो काम दिए जाते हैं वो सौ फीसदी सही तरीके से पूरे हों, ये सुनिश्चित करने और शहर की डेवलपमेंट को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए ये प्रोसेस तय किया गया है। इससे रिकाॅर्ड संभालने में मदद मिलेगी, फील्ड स्टाफ को दिए गए काम पर उनका रिस्पांस भी पता चल पाएगा। ये काम मुश्किल नहीं, आसान ही है, फिर भी सीनियर आॅफिसर्स कर्मियों को ट्रेनिंग भी देंगे।
ऐसे होगा काम…
1. सीनियर मोबाइल पर देख सकेंगे प्रोग्रेस : फील्ड स्टाफ जैसे ही फोटो और रिपोर्ट सब्मिट करेंगे तो ये ड्राफ्ट के तौर पर सेव हो जाएगा। सीनियर अफसर मोबाइल पर चेक कर सकेंगे कि काम कितना हुआ, कितना बचा है।
2. साइट इंस्पेक्शन, विजिट पर फॉर्म भरना जरूरी : सभी फील्ड/साइट इंस्पेक्शन और विजिट, अन्य डेवलपमेंट वर्क्स के लिए ये फाॅर्म भरना जरूरी है। इसमें अफसरों को अपने गूगल अकाउंट में लाॅगइन करना होगा।
3. पहले और बाद के ऑप्शन होंगे : स्टाफ और अफसर को ‘पहले और बाद’ के दो आॅप्शन से संबंधित फोटोग्राफ्स अपलोड करने होंगे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp