Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Patiala
- AAP Demonstrated Against The Central Government At Bus Stand Chowk In Protest Against The Lathi Charge On Farmers In Karnal
पटियाला17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
करनाल में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर की गई पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने हरियाणा और केंद्र सरकार के खिलाफ बस स्टैंड चौक पर नारेबाजी कर पुतला फूंका। आप जिला शहरी अध्यक्ष तेजिंदर मेहता और जिला ग्रामीण अध्यक्ष मेघ चंद शेरमाजरा ने कहा कि हरियाणा के करनाल में पुलिस द्वारा किए लाठीचार्ज से एक किसान की मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही किसानों, मजदूरों और आम लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने किसानों पर लाठीचार्ज करने का आदेश देने वाले एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त कर उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। जिला पटियाला लोकसभा प्रभारी इंद्रजीत संधू और सह प्रभारी प्रीति मल्होत्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आदेशों पर हरियाणा पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया है। इसमें एक किसान की मौत और 10 से अधिक गंभीर घायल हो गए। दोनों नेताओं ने शहीद किसान सुशील काजल के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर जिला सचिव सुखदेव सिंह औलख ने लाठीचार्ज की निंदा की। इस मौके इंदर जीत संधू प्रभारी लोकसभा क्षेत्र पटियाला, प्रीति मल्होत्रा सह प्रभारी, तेजिंदर मेहता जिला अध्यक्ष शहरी मेघ चंद शेरमाजरा, जिला सचिव सुखदेव सिंह, नीना मित्तल निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी राजपुरा, कुंदन गोगिया, प्रोफेसर सुमेर, रशविंदर जेजी, कुलवंत बाजीगर, नारायण सिंह, देव मान हलका प्रभारी नाभा, चेतन सिंह जोड़ेमाजरा, गुरलाल घनौर, बलविंदर
झारवां, बलकार सिंह गजुमाजरा, दविंदर सिंह बरास, प्रिंसिपल जेपी सिंह, आरपीएस मल्होत्रा, संदीप बंधु, बलजिंदर सिंह ढिल्लों फन वर्ल्ड, बलदेव सिंह देवीगढ़, अशोक सिरसवाल, हरपाल सिंह हराना, गोलू राजपूत, कृष्ण कुमार बेहरू, हैप्पी पहाड़ीपुर, महंगा सिंह बराड़, बग्गा शमशपुर, भिंडर सिंह आलमपार, कुलदीप सिंह थिंड, लाडी जोधा माजरा, अमरीक सिंह बांगर, गुरप्रीत धामोली, दीपक सूद, इस्लाम अली गुरदित टिवाना, सुमित टाकेजा, वरिंदर सिंह और अन्य मौजूद थे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp