Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Bharatpur
- Police Arrested, Used To Blackmail The Minor By Sending Obscene Photos On Social Media, After The Case Was Registered, The Police Arrested The Accused In Jammu
भरतपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोतवाली थाना।
भरतपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो एक नाबालिग बच्ची के अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल करता था। आरोपी के खिलाफ नाबालिग की मां ने मामला दर्ज करवाया था। बच्ची की मां ने बताया की विशाल नाम का आरोपी उनकी बच्ची को अश्लील फोटो भेजता है और उसे ब्लैकमेल करता है।
महिला ने 4 सितम्बर को कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था कि एक विशाल नाम का युवक उनकी बच्ची को सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो भेजता है और उसे ब्लैकमेल करता है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जब आरोपी के बारे में पता लगाया तो आरोपी जम्मू का रहने वाला निकला। इस पर कोतवाली थाने में आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया। आरोपी को जम्मू के नगर जिले से गिरफ्तार कर शनिवार को भरतपुर लाया गया। आरोपी को रविवार को पोक्सो कोर्ट में पेश किया जाएगा।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp