Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Nagaur
- Trailer Hit The Truck Coming From Mangalana Towards Parbatsar; The Truck Driver And The Helper Of Both The Vehicles Injured
नागौर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भिड़ंत के बाद हादसे में क्षतिग्रस्त दोनों वाहन।
जिले के परबतसर थाना क्षेत्र से गुजर रहे मेगा हाइवे पर गुरुवार देर रात गांगवा के पास हुए एक सड़क हादसे में 3 जने घायल हो गए। यहां मंगलाना से परबतसर की तरफ आ रहे एक ट्रक को सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस दौरान ट्रक ड्राइवर और दोनों वाहनों के खलासी बुरी तरह से घायल हो गए। आस-पड़ोस के लोगों द्वारा दी गई हादसे की सुचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से परबतसर CHC भिजवाया। जहां डॉक्टर्स ने घायलों का प्राइमरी ट्रीटमेंट कर उन्हें हायर सेंटर पर रैफर कर दिया।
ये सड़क हादसा गुरुवार देर रात मेगा हाइवे पर गांगवा के पास हुआ। मंगलाना से परबतसर की तरफ आ रहे एक ट्रक को सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस दौरान ट्रक ड्राइवर उगमाराम पुत्र रतनाराम जाट (24), ट्रक का खलासी भागीरथमल खर्रा और ट्रेलर का खलासी बुरी तरह से घायल हो गए। आस-पड़ोस के लोगों ने घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला और पुलिस को सुचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस कि सहायता से तीनों घायलों को परबतसर CHC भिजवाया। जहां डॉक्टर्स ने घायलों का प्राइमरी ट्रीटमेंट कर उन्हें हायर सेंटर पर रैफर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले कि जांच शुरू कर दी है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp