Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- Four Robbers Who Snatched And Stole Mobiles From Passersby Were Arrested, Caught With The Help Of CCTV Footage In Jaipur
जयपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शास्त्री नगर थाने में गिरफ्तार मोबाइल फोन लूटने वाले दोनों बदमाश (लाल शर्ट और काली चेक शर्ट में)
जयपुर शहर में मोबाइल फोन लूटने की वारदातें करने वाले दो अलग अलग गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम स्पेशल टीम की सूचना पर शास्त्री नगर और गांधीनगर थाना पुलिस ने की। सीएसटी के एएसआई सुनील कुमार, हैडकांस्टेबल हरिनारायण शर्मा व कांस्टेबल पवन गोदारा की सूचना पर इन बदमाशों को पकड़ा गया।
शास्त्री नगर में पुलिस ने शातिर मोबाइल स्नैचर पवन स्वामी एवं शाहरूख कुरैशी को गिरफ्तार कर छह मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त एक स्कूटी बरामद की है। इन दोनों बदमाशों के खिलाफ 8 अगस्त को मोबाइल फोन लूटने का एक मुकदमा 8 अगस्त को दर्ज हुआ था। एएसआई सुनील कुमार की सूचना पर सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल और मुखबिर से जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों लुटेरों को आज गिरफ्तार कर लिया।
नशे की लत पूरी करने के लिए लूटे एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल फोन
डीसीपी (क्राइम) दिगंत आनंद ने बताया कि गांधी नगर में मोबाइल फोन लूटने वाले मोहित वर्मा और राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटा गया एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ गांधी नगर थाने में 23 मई को मुकदमा दर्ज हुआ था। गिरफ्तार आरोपी पवन स्वामी एवं शाहरूख मूल रुप से जयपुर के निवासी है।
दोनों आरोपी अच्छे दोस्त है। मादक पदार्थ स्मैक पीने के आदी है। पवन स्वामी व शाहरुख पढ़े-लिखे नहीं है तथा जयपुर शहर में मजदूरी का कार्य करते है। नशे की लत पूरी करने के लिए लूटपाट करते है। पूछताछ में बताया है कि शास्त्री नगर, सिंधी कैम्प, संजय सर्किल एवं विधायकपुरी थाना इलाकों में मोबाइल स्नैचिंग की 12 वारदातें कर चुके है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp