Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- ‘ECT’ Will Reduce 55,000 Tonnes Of Carbon Emissions Annually At Delhi Airport, This Will Save 350 Kilo Liters Of Fuel Per Plane
नई दिल्ली12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आईजीआई एयरपोर्ट पर डायल ने भारत का पहला एलिवेटेड क्रॉस टैक्सीवे के निर्माण का 60 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया है।
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर शुरू होने वाला ‘ईस्टर्न क्रॉस टैक्सीवे’ (ईसीटी)सालाना 55 हजार टन कार्बन उत्सर्जन कम करेगी। आईजीआई एयरपोर्ट पर डायल ने भारत का पहला एलिवेटेड क्रॉस टैक्सी वे के निर्माण का 60 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया है।
फेज तीन में डायल 4.4 किलोमीटर लंबे चौथे रनवे का भी निर्माण कर रहा है, जो दक्षिणी तरफ रनवे 11/29 के समानांतर है। एक बार चौथा रनवे चालू होने के बाद आइजीआई एयरपोर्ट भारत का पहला हवाईअड्डा बन जाएगा जिसमें चार परिचालन रनवे होंगे। चौथा रनवे भी कार्बन उत्सर्जन को कम करने में काफी मदद करेगा।
जानिए… कार्बन उत्सर्जन कम करेगी नई ‘ईस्टर्न क्रॉस टैक्सीवे’
जब भी कोई विमान ‘ईसीटी’ द्वारा आरडब्ल्यूवाई 29/11 से टर्मिनल 1 से प्रयोग कर टेक-ऑफ या लैंड करेगा तो हर बार विमान 350 किलोग्राम ईंधन की बचत करेगा। टेक-ऑफ या लैंड के लिए इस ‘ईसीटी’ के प्रयोग करने वाले सभी विमानों के कार्बन उत्सर्जन करने की क्षमता में 114 किलोग्राम की कमी आएगी। टेक-ऑफ या लैंड के लिए विमान नई सीटी’ का प्रयोग कर सालाना 55,000 टन कार्बन डायोक्साइड के उत्सर्जन को कम किया जा सकता है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद, हवाईअड्डा सालाना 14 करोड़ यात्रियों (एमपीपीए) को संभालने में सक्षम होगा।
एक से दूसरे रनवे पर जाने के लिए विमानों को तय करनी होगी दो किमी की दूरी
ईसीटी के प्रारंभ होने के बाद एक रनवे से दूसरे रनवे पर जाने के लिए विमानों को अब नौ किलोमीटर के जगह केवल 2.1 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। 2.1 किमी लंबी दोहरी एलिवेटेड ईसीटी भविष्य में हवाई यात्रियों के यात्रा को और भी सुखद अहसास करवाएगी वहीं यात्रा के समय को भी कुछ कम करेगी।
यात्रियों को एयरपोर्ट पर टेक-ऑफ करने पर पहले के मुकाबले जल्दी टेक-ऑफ करेंगे तो लैंड करने के बाद पहले के मुकाबले जल्दी विमान से बाहर आ जाएंगे इससे यात्री को कम अवधि के लिए विमान के अंदर रहना होगा। यात्रियों को भी समय की होगी बचत, ‘ईसीटी’ का प्रयोग कर टर्मिनल 3से टर्मिनल 1पर आने में पहले के मुकाबले आधे समय की होगी बचत
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp